BJP fifth list: वरुण गांधी का पीलीभीत से कटा टिकट, कंगना रनौत-अरुण गोविल लड़ेंगे चुनाव, BJP ने जारी की पांचवीं लिस्ट
LokSabha Election 2024 BJP fifth List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. वरुण गांधी का टिकट पीलीभीत से काट दिया गया है. वहीं, मेरठ से एक्टर अरुण गोविल हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से कंगना रनौत को टिकट दिया गया है. चेक करें लिस्ट.
LokSabha Election 2024 BJP fifth List: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. पांचवीं लिस्ट में कुल 11 उम्मीदवार को टिकट दिया गया है. पांचवीं लिस्ट में बिहार की सभी 17 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को एक बार फिर पटना साहिब से टिकट मिला है. वहीं, वरुण गांधी का पीलीभीत से टिकट कट गया है. पीलीभीत से यूपी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को मैदान में उतारा है. हालांकि, मेनका गांधी को सुल्तानपुर से टिकट दिया गया है. बीजेपी में शामिल हुए नवीन जिंदल को हरियाणा के कुरुक्षेत्र और रणजीत चौटाला को हिसार से टिकट दिया गया. इसके अलावा मेरठ से एक्टर अरुण गोविल को टिकट दिया गया है. लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम कंगना रनौत का है. एक्ट्रेस को भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से उम्मीदवार बनाया है.
LokSabha Election 2024 BJP fifth List: बेगूसराय से चुनाव लड़ेंगे गिरिराज सिंह, बदायूं से कटा संघमित्रा मौर्य का टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बेगूसराय से टिकट दिया है. आरा से केंद्रीय मंत्री आर.के.सिंह, उजियारपुर से गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पाटलिपुत्र से राम कृपाल यादव, सारण से राजीव प्रसाद रुडी, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह को टिकट दिया है. बदायूं से स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य का टिकट कट गया है. उनकी जगह दुर्विजय सिंह शाक्य को टिकट दिया गया है. जे.एम.एम. से भाजपा में शामिल हुई सीता सोरेन को दुमका से उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस से भाजपा में वापस लौटे कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को बेलगाम से उम्मीदवार बनाया है.
LokSabha Election 2024 BJP fifth List, UP Candidates: यूपी की सीटों से बीजेपी के उम्मीदवार
LokSabha Election 2024 BJP fifth List, Andhra Pradesh Candidates: आंध्र प्रदेश की सीटों से बीजेपी के उम्मीदवार
LokSabha Election 2024 BJP fifth List, Bihar Candidates: बिहार की सीटों से बीजेपी के उम्मीदवार
LokSabha Election 2024 BJP fifth List, Gujarat Candidates: गुजरात की सीटों से बीजेपी के उम्मीदवार
LokSabha Election 2024 BJP fifth List, Rajasthan Candidates: राजस्थान की सीटों से बीजेपी के उम्मीदवार
LokSabha Election 2024 BJP fifth List, West Bengal Candidates: पश्चिम बंगाल की सीटों से बीजेपी के उम्मीदवार, तामलुक से चुनाव लड़ेंगे जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय
बीजेपी ने पांचवी लिस्ट में पश्चिम बंगाल की 19 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी में हाल ही में शामिल हुए जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय तामलुक से कैंडिडेट बनाया है. पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष बर्धमान-दुर्गापुर से चुनाव लड़ेंगे. दार्जलिंग की सीट से राजू बिष्ट को उम्मीदवार बनााया है.
LokSabha Election 2024 BJP fifth List, Odisha Candidates: संबलपुर से चुनाव लड़ेंगे धर्मेंद्र प्रधान, पुरी से संबित पात्रा को मिला टिकट
ओडिशा में बीजू जनता दल के साथ गठबंधन की बातचीत टूटने के बाद भाजपा ने प्रदेश की सभी 21 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान संबलपुर से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को पुरी से उम्मीदवार बनाया गया है. यूपी के प्रभारी बैजयंत जय पांडा केंद्रपाड़ा से कैंडिडेट होंगे. भुवनेश्वर की सीट से अपराजिता सारंगी को टिकट मिला है.
LokSabha Election 2024 BJP fifth List: वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ होंगे के.सुरेंद्रन, महाराष्ट्र की तीन सीटों पर उम्मीदवार घोषित
बीजेपी ने केरल की वायनाड सीट पर राहुल गांधी के खिलाफ के.सुरेंद्रन को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा आलत्तूर से टी.एन. सरासू, एर्नाकुलम से के.एस.राधाकृष्णन और कोल्लम सीट से जी.कृष्णकुमार बीजेपी कैंडिडेट होंगे. महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया से सुनीलबाबू राव मेंढे, आरक्षित गढ़चिरौली-चिमूर सीट से अशोक महादेव राव नेते, आरक्षित सोलापुर राम सातपुते को उम्मीदवार बनाया है. मिजोरम की आरक्षित सीट से वानलालहमौका को उम्मीदवार बनाया है. सिक्किम की एक सीट पर दिनेश चंद्र नेपाल को टिकट मिला है.
LokSabha Election 2024 BJP fifth List, Odisha Candidates: सोनीपत से चुनाव लड़ेंगे मोहनलाल बडोली, कांगड़ा से डॉ. राजीव भारद्वाज होंगे उम्मीदवार
तेलंगाना की वारंगल सीट से अरूरी रमेश, खम्मम से तंद्रा विनोद राव को उम्मीदवार बनाया है. झारखंड के चतारा से कालीचरण सिंह, धनबाद से ढुलू मेहतो को उम्मीदवार बनाया है.कर्नाटक की रायचूर सीट से राजा अम्मरेश्वर नायक, उत्तर कन्नड़ से विश्वेश्वर हेगड़े कगेरी, चिक्कबल्लापुर से डॉक्टर. के.सुधाकर को उम्मीदवार बनाया गया है.हरियाणा की सोनीपत से मोहनलाल बडोली, रोहतक से अरविंद कुमार शर्मा को कैंडिडेट बनाया है.हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा सीट से डॉ.राजीव भारद्वाज उम्मीदवार होंगे.दक्षिण गोवा की सीट से पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो भाजपा उम्मीदवार होंगी.