पीलीभीत में अखिलेश यादव का BJP उम्मीदवार जितिन प्रसाद पर हमला, जानिए जनसभा में क्या बोले सपा मुखिया
पीलीभीत के पूरनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद पर हमला किया. साथ ही कहा कि पीलीभीत का चुनाव पहले चरण में है और हम लोग पहले चरण में ही जीत की खुशखबरी सुनाने जा रहे हैं.
पीलीभीत से सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. पीलीभीत के पूरनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां देश के बड़े नेता आकर अपनी बात कह चुके हैं.
पीलीभीत का नाम सुनते ही भाजपा नेताओं का चेहरा पीला हो रहा है. लखनऊ वाले तो घबराए हुए हैं, क्योंकि, यहां की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि सपा के उम्मीदवार को भारी बहुमत से जीत दिलाना है. उन्होंने कहा कि पीलीभीत का चुनाव पहले चरण में है और हम लोग पहले चरण में ही जीत की खुशखबरी सुनाने जा रहे हैं.
कई दल घूम आए हैं बीजेपी प्रत्याशी
पीलीभीत से बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने उन पर ट्रांसफर-पोस्टिंग में घोटाले का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव बाद मंत्री जी पता नहीं कहां चले जाएंगे. भाजपा प्रत्याशी कौन सा पीलीभीत बनाना चाहते हैं. ये कई दल घूम आए हैं. इनका मामला जिस दल में सेट हो जाता है, उसी दल में चले जाते हैं.
पीलीभीत को मुंबई मत बनाओ
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
इशारों-इशारों में जितिन प्रसाद पर करारा हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यहां कोई नया प्रत्याशी चुनाव मैदान में आए हैं, जो कह रहे हैं कि हमें पहले पता होता कि यहां से चुनाव लड़ना है तो पीलीभीत को मुंबई बना देता. हम कहते हैं कि इसको मुंबई मत बनाओ. मुंबई आर्थिक राजधानी है.
इशारों में वरुण गांधी के बारे में भी बोले
उन्होंने आगे कहा कि जो किसानों पर थार चढ़ा रहे हैं, उन्हें सरकार ने सम्मान दिया. थार से किसानों का आंदोलन रौंदा गया. वरुण गांधी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जो किसान आंदोलन की बात कर रहे थे, उन्हें बीते दिनों पीएम मोदी की रैली में मंच पर जगह नहीं मिली.
04:49 PM IST