PM Narendra Modi on Economy: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के सूरत में डायमंड एक्सचेंज का उद्घाटन किया है. इस दौरान उन्होंने अपने संभावित तीसरे कार्यकाल में भारत को टॉप तीन अर्थव्यवस्था में लाने का रोडमैप भी शेयर किया है. पीएम मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार ने अगले 25 साल के आर्थिक लक्ष्य को निर्धारित किया है. इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए सरकार काम कर रही है. सूरत डायमंड एक्सचेंज की स्थापना पर पीएम मोदी ने कहा कि यह "मोदी की गारंटी" का फल है.

PM Narendra Modi on Economy: सरकार ने तय किया है 25 साल का लक्ष्य, निर्यात उद्योग को मिलेगा बढ़ावा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सूरत दौरे के दौरान कहा,'चाहे लक्ष्य पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था का हो या 10 ट्रिलियन-डॉलर की अर्थव्यवस्था का, सरकार ने अगले 25 वर्षों के लिए लक्ष्य तय किया है. हम इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में काम कर रहे हैं.' उन्होंने कहा कि सरकार अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान भारत के निर्यात उद्योग को बढ़ावा देने और देश को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. सूरत की डायमंड इंडस्ट्री की जिम्मेदारी भी अनेक गुना बढ़ गई है. 

PM Narendra Modi on Economy: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, सूरत को तय करना होगा टारगेट

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'सूरत शहर को भी ये टारगेट तय करना चाहिए कि देश के बढ़ते हुए एक्सपोर्ट में सूरत शहर की भागीदारी और कैसे बढ़े. ये डायमंड सेक्टर के लिए, जेम्स और जूलरी सेक्टर के लिए चुनौती भी है, अवसर भी है. अभी डायमंड ज्‍वैलरी के एक्सपोर्ट में भारत बहुत आगे है. सिल्वर कट डायमंड और लैब ग्रोन डायमंड में भी हम अग्रणी हैं. सूरत शहर को भी ये टारगेट तय करना चाहिए कि देश के बढ़ते हुए एक्सपोर्ट में सूरत शहर की भागीदारी और कैसे बढ़े.'

PM Narendra Modi on Economy: डायमंड जूलरी एक्सपोर्ट में भारत बहुत आगे, टोटल एक्सपोर्ट में भारत का शेयर साढ़े तीन फीसदी

बकौल पीएम नरेंद्र मोदी, 'अभी डायमंड ज्‍वैलरी के एक्सपोर्ट में भारत बहुत आगे है. सिल्वर कट डायमंड और लैब ग्रोन डायमंड में भी हम अग्रणी हैं. लेकिन अगर पूरे जेम्स-ज्‍वैलरी सेक्टर की बात करें तो दुनिया के टोटल एक्सपोर्ट में भारत का शेयर सिर्फ साढ़े तीन प्रतिशत है. सूरत अगर ठान ले, तो बहुत ही जल्द हम जेम्स-ज्‍वैलरी एक्सपोर्ट में डबल डिजिट में आ सकते हैं. और मैं आपको गारंटी देता हूं, आपके हर प्रयास में सरकार आपके साथ खड़ी है.'