पीएम मोदी ने वाराणसी को दी 13 हजार करोड़ रुपए की सौगात, कहा- 'छोटे किसानों और उद्यमियों का हूं दूत'
PM Modi Varanasi Visit: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 13 हजार करोड़ रुपए से अधिक कुल 35 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलन्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यूपी ने सभी सीटें NDA को देने की दी है गारंटी.
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के करखियाव अमूल प्लांट परिसर में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की 35 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में कई सड़कें, रसोई गैस बॉटलिंग संयंत्र, दूध प्रसंस्करण इकाई और बुनकरों के लिए रेशम कपड़े की छपाई का सामान्य सुविधा केंद्र शामिल हैं. इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने संत रविदास की एक भव्य प्रतिमा का अनावरण किया और संत रविदास की 647वीं जयंती समारोह में भाग लिया.
PM Modi Varanasi Visit: अमूल प्लांट परिसर में 35 प्रोजेक्ट्स का किया उद्घाटन, इन संस्थानों की रखी नींव
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के करखियाव अमूल प्लांट परिसर में 35 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. एक आधिकारिक बयान के अनुसार इन परियोजनाओं में कई सड़कें, रसोई गैस बॉटलिंग संयंत्र, दूध प्रसंस्करण इकाई और बुनकरों के लिए रेशम कपड़े की छपाई का सामान्य सुविधा केंद्र शामिल हैं. वाराणसी के कपड़ा क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की आधारशिला रखी.उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एक नए मेडिकल कॉलेज और ‘नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग’ की नींव भी रखी.
PM Modi Varanasi Visit: मोदी की गारंटी, हर लाभार्थी को शत-प्रतिशत गारंटी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान कहा कि, 'हमारी सरकार अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने के साथ ही अब अन्नदाता को उर्वरक दाता बनाने पर भी काम कर रही है. हम पशुपालकों को दूध के अलावा गोबर से भी कमाई के अवसर दे रहे हैं. किसान व पशुपालक हमेशा से भाजपा सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता रहा है.' बकौल पीएम, 'मोदी की गारंटी है- हर लाभार्थी को शत-प्रतिशत लाभ. मोदी लाभार्थियों के सैचुरेशन की गारंटी दे रहा है, तो यूपी ने भी सारी सीटें मोदी को देने का निर्णय किया है. इस बार यूपी शत-प्रतिशत सीटें NDA के नाम करने वाला है.
PM Modi Varanasi Visit: राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- 'खुद नहीं है होश में'
पीएम मोदी ने वाराणसी में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये अपने परिवार और वोटबैंक से बाहर देख नहीं सकते, सोच नहीं सकते. तभी तो हर चुनाव के दौरान साथ आते हैं और जब परिणाम ‘निल बटे सन्नाटा’ आता है तो ये एक-दूसरे को गाली देते हुए अलग हो जाते हैं. इस बार तो इनको जमानत बचाने के लिए ही बहुत संघर्ष करना पड़ेगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बनारस के युवाओं पर दिए बयान पर निशाना साधते हुए कहा, 'जो लोग खुद "होश" में नहीं हैं, वे युवाओं को "नशेड़ी" कहते हैं.'