पेट्रोल-डीजल का रेट घटाने पर पेट्रोलियम मंत्री का बड़ा बयान, जानिए हरदीप सिंह पुरी ने क्या कहा
पेट्रोलियम मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अगर इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड का भाव स्थिर रहता है तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमत घटाने पर विचार करने की स्थिति में होंगी.
पेट्रोल और डीजल के दाम 22 मई 2022 से अब तक अपरिवर्तित हैं. क्रूड ऑयल का भाव इंटरनेशनल मार्केट में 75 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है. इसके अलावा रूस से भारत बड़े पैमाने पर एडिशनल डिस्काउंट पर कच्चा तेल खरीद रहा है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमत घटाने की मांग हो रही है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रहती हैं, तो तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटाने पर विचार करने की स्थिति में होंगी.
तिमाही नतीजे अच्छे रहने का अनुमान
पुरी ने कहा कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के आगामी तिमाही नतीजे अच्छे होंगे. उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर किसी तरह की घोषणा नहीं कर सकते हैं, लेकिन देखेंगे कि आगे चलकर क्या किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पिछली तिमाही में ‘ठीक’ प्रदर्शन किया. उन्हें लंबे समय तक घाटा हुआ था जिसकी कुछ हद तक भरपाई की जा चुकी है.
विंडफॉल टैक्स जीरो
इसी हफ्ते जी बिजनेस को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली थी कि पेट्रोल और डीजल पर फिर से विंडफॉल टैक्स लगने की उम्मीद कम है. ऐसे में आने वाले कुछ महीनों में इसकी कीमत घटाई जा सकती है. वर्तमान में डोमेस्टिक क्रूड ऑयल, पेट्रोल, डीजल और ATF पर विंडफॉल टैक्स जीरो है.
FY2024 की दूसरी तिमाही में नरम पड़ सकता है भाव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
जानकारों का मानना है कि FY2024 की दूसरी तिमाही में क्रूड का भाव नरम रह सकता है. क्रूड में नरमी के कारण ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के पास कीमत घटाने का स्पेस बन सकता है जिसका फायदा आम जनता को होगा. इसी के कारण माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में पेट्रोल और डीजल का भाव घट सकता है. बाजार में तेल की सप्लाई भी पर्याप्त है.
(भाषा इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:23 PM IST