इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बताया है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें लक्षद्वीप आइलैंड्स पर भी घटाई गई हैं. Andrott और Kalpeni आइलैंड पर कीमतों में 15.3 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. वहीं  Kavaratti और Minicoy आइलैंड पर पेट्रोल-डीजल 5.2 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लक्षद्वीप में IOCL की तरफ से पेट्रोल और डीजल 4 आइलैंड पर सप्लाई किया जाता है- Kavaratti, Minicoy, Andrott और Kalpeni. इनमें से Kavaratti और Minicoy में इंडियन ऑयल के डिपो हैं. यहां पर तमाम प्रोडक्ट केरल के कोच्चि से सप्लाई किए जाते हैं.

Kavaratti और Minicoy के रिटेल आउटलेट पर सप्लाई सीधे डिपो से पाइपलाइन के जरिए होती है. वहीं बाकी दो आइलैंड Andrott और Kalpeni पर सप्लाई Kavaratti डिपो से बैरल के जरिए की जाती है.

बहुत ही कम वॉल्यूम होने की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 6.90 रुपये प्रति लीटर का एक छोटा सा अमाउंट जोड़ा गया है. इससे लक्षद्वीप आइलैंड के Kavaratti और Minicoy डिपो पर होने वाले खर्च की रिकवरी की जाती है. 

डीजल-पेट्रोल की कीमतों में यह एलिमेंट पिछले 3 सालों से जोड़ा जा रहा है. कैपिटल एक्सपेंडिचर की पूरी रिवकरी हो चुकी है, ऐसे में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में से इसे हटा दिया गया है.

बैरल से सप्लाई की कॉस्ट की वजह से Andrott और Kalpeni के मार्केट में डीजल-पेट्रोल की रिटेल कीमत Kavaratti और Minicoy की तुलना में करीब 10 रुपये अधिक थी. सभी आइलैंड की कीमत एक बराबर करने के लिए 7.60 रुपये प्रति लीटर का मार्जिन चारों आइलैंड में उनके सेल्स वॉल्यूम के आधार पर बांट दिया गया है.

इससे Kavaratti और Minicoy में पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमतों में 5.2 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी. वहीं Andrott और Kalpeni में पेट्रोल-डीजल की रिटेल कीमत 15.30 रुपये प्रति लीटर तक कम हो जाएगी.अब लक्षद्वीप के सभी आइलैंड पर पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.71 रुपये प्रति लीटर हो गई है.