Petrol-Diesel Price 8th June: सस्ता होकर 80 डॉलर से भी नीचे आया Crude Oil, तेल कंपनियों ने जारी किए डीजल-पेट्रोल के नए रेट
Petrol-Diesel Price Today: हफ्ते भर में कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में मामूली गिरावट देखने को मिली है. अभी कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे जा चुका है. आइए जानते हैं आज शनिवार 8 जून 2024 को क्या हो गईं पेट्रोल और डीजल की कीमतें.
Petrol-Diesel Price Today: हफ्ते भर में कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में मामूली गिरावट देखने को मिली है. मामूली उतार-चढ़ाव के साथ कच्चा तेल पिछले कई दिनों से 80-85 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास कारोबार कर रहा है. शुक्रवार को कच्चे तेल (ब्रेंट क्रूड) का दाम 0.01 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता हुआ 79.86 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया. लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) खत्म हो चुके हैं और नतीजे भी आ गए हैं. इसी बीच तेल कंपनियों की तरफ से 8 जून 2024 के लिए पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी की जा चुकी हैं. आइए जानते हैं देश के महानगरों और कुछ चुनिंदा शहरों में पेट्रोल-डीजल का क्या दाम (Petrol-Diesel Price Today) है.
वायदा बाजार में क्या है कच्चे तेल का दाम?
कमजोर हाजिर मांग के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चा तेल की कीमत 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,304 रुपये प्रति बैरल रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का जून माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध 22 रुपये या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,304 रुपये प्रति बैरल रह गया. इसमें 9,577 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.54 डॉलर प्रति बैरल रह गया जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 0.01 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 79.86 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
जानें महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 94.72 | 87.62 |
मुंबई | 104.21 | 92.15 |
कोलकाता | 103.94 | 90.76 |
चेन्नई | 100.75 | 92.32 |
बेंगलुरु | 99.84 | 85.93 |
लखनऊ | 94.65 | 87.76 |
नोएडा | 94.83 | 87.96 |
गुरुग्राम | 95.19 | 88.05 |
चंडीगढ़ | 94.24 | 82.40 |
पटना | 105.18 | 92.04 |
पिछले ही महीने पेट्रोल-डीजल हुए थे सस्ते
15 मार्च को भारत सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती की थी. इसके तहत दोनों के ही भाव 2 रुपये प्रति लीटर घटाए गए थे. केंद्र सरकार की तरफ से लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए ये कटौती की गई थी. अब चुनाव खत्म हो चुके हैं और ये देखना दिलचस्प होगा कि कब तक पेट्रोल-डीजल के दाम कम ही बने रहते हैं.
OMCs जारी करती हैं दाम
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि, 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं.
घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम
आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.
08:45 AM IST