OPEC+ production cut: ओपेक प्लस देशों ने क्रूड ऑयल प्रोडक्शन में कटौती करने का फैसला किया है. यह एनर्जी मार्केट के लिए चौंकाने वाली खबर है. इन्होंने रोजाना आधार पर 1 लाख बैरल क्रूड ऑयल कम प्रोड्यूस करने का फैसला किया है. इसे अक्टूबर के महीने से लागू किया जाएगा. एनर्जी ऐनालिस्ट्स का मानना था कि फिलहाल उत्पादन में कटौती नहीं की जाएगी. पिछले ही महीने इन देशों ने रोजाना आधार पर प्रोडक्शन 1 लाख बैरल बढ़ाने का फैसला किया था. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सउदी अरब की यात्रा की थी और वहां के शासक से प्रोडक्शन बढ़ाने की अपील की थी.

कच्चे तेल में भारी उछाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओपेक प्लस देशों की अगली बैठक अब 5 अक्टूबर को होने वाली है. प्रोडक्शन में कटौती के फैसले से इंटरनेशनल मार्केट में कच्च तेल के भाव में उछाल देखा जा रहा है. ब्रेंट क्रूड इस समय इंटरनेशनल मार्केट में 3.41 फीसदी के उछाल के साथ 96.43 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड 2.94 फीसदी की तेजी के साथ 89.81 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

कच्चे तेल में 25 फीसदी से ज्यादा का सुधार आया है

आर्थिक गतिविधियों में सुधार के बाद मार्च 2022 में कच्चे तेल का भाव कई सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. जून से इसकी कीमत में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ. उच्च स्तर से कीमत में 25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. आज के फैसले का बड़ा कारण रूस और पश्चिमी देशों के बीच आपसी रार को बताया जा रहा है.

यूरोप में गैस क्राइसिस की संभावना बढ़ी

यूरोप के ज्यादातर देशों का कहना है कि इस साल विंटर के मौसम में उन्हें गैस सप्लाई की समस्या से जूझना पड़ सकता है. रूस की सरकारी एनर्जी कंपनी गजापोरम ने कहा कि वह यूरोप को जाने वाली मेन गैस पाइपलाइन नहीं खोलेगी. उसके इस ऐलान के बाद यूरोप में गैस की कीमत में 25 फीसदी का उछाल आ गया. जर्मनी को गैस की सप्लाई नार्ड स्ट्रीम 1 पाइपलाइन से होती है. तीन दिनों के मेंटिनेंस के बाद वह फिर से शनिवार को खुल रहा है.

ईरानियन ऑयल पर बाजार की नजर

हालांकि, बाजार की नजर ईरान के तेल पर भी है. शुक्रवार को नेशनल ईरानियन ऑयल कंपनी यानी NIOC के सीईओ ने कहा कि मार्च 2023 तक ईरान अपने ऑयल प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाकर 4 मिलियन बैरल रोजाना करेगा. वर्तमान में वह 3.83 मिलियन बैरल रोजाना प्रोडक्शन कर रहा है.