देश में होगी एक सर्टिफिकेशन एजेंसी, मिलावटी दूध पर जांच अंतिम दौर में, जल्द FSSAI को रिपोर्ट सौंपेंगे: QCI
QIC: दूध और उससे बने 8 उत्पादों की जांच की जा रही है. अबतक 10,000 से ज्यादा सैंपल उठाए हैं. सैंपल्स की जांच जारी है.
QIC: देश में एक सर्टिफिकेशन एजेंसी होगी. क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ( QIC) के सेक्रेटरी जनरल राजेश माहेश्वरी ने कहा, One Nation, One Certification, One Accreditation पर डिपार्टमेंट फॉर प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) ने प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की. उन्होंने कहा, एक सर्टिफिकेशन एजेंसी से ब्रांड भारत की क्रेडिबिलिटी बढ़ेगी. गलत सर्टिफिकेशन, गैर-कानूनी काम पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
नए सर्टिफिकेशन के लिए मान्यता मिली
माहेश्वरी ने कहा, स्पेस, विमानन क्षेत्र में नए सर्टिफिकेशन के लिए मान्यता मिली है. इससे एविएशन क्षेत्र को आसानी होगी और कॉस्ट इफेक्टिव भी होगा. विमानन क्षेत्र सर्टिफिकेशन में फिलहाल भारत 10% से ज्यादा की हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें- Success Story: लोन लेकर लगाया मशरूम फार्म, अब सालाना ₹1 करोड़ का कारोबार, जानिए सफलता की कहानी
फर्जी पैथोलॉजी लैब को लेकर लगातार एक्शन
फर्जी पैथोलॉजी लैब को लेकर लगातार एक्शन लिया जा रहा है. शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई हो रही है. एक्रिडिशन नंबर डालकर असली और प्रमाणिक लैब की पहचान संभव है. FSSAI के साथ देशभर में दूध की मिलावट को लेकर जांच.
दूध सैंपल्स की जांच जारी
दूध और उससे बने 8 उत्पादों की जांच की जा रही है. अबतक 10,000 से ज्यादा सैंपल उठाए हैं. सैंपल्स की जांच जारी है. नवंबर में एफएसएसएआई (FSSAI) को रिपोर्ट सौंपेंगे. अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ मिलकर डेटाबेस बना रहे हैं. असली, नकली की पहचान आसान होगी.
ये भी पढ़ें- इस फूल की खेती कराएगी मालामाल, बाजार में जबरदस्त मांग