Milk Subsidy: सरकार का बड़ा फैसला, दूध बेचने पर किसानों 5 रुपये प्रति लीटर मिलेगी सब्सिडी
Cabinet Decision: राज्य में सहकारी दुग्ध संघों और निजी दुग्ध परियोजनाओं के माध्यम से एकत्रित गाय के दूध पर दुग्ध उत्पादकों और किसानों को 5 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी दी जाएगी.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Cabinet Decision: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के दूध उत्पादकों और किसानों को नए साल पर बड़ा तोहफा दिया है. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में सहकारी दुग्ध संघों और निजी दुग्ध परियोजनाओं के माध्यम से एकत्रित गाय के दूध पर दुग्ध उत्पादकों और किसानों (इFarmers) को 5 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी (Subsidy) देने का ऐलान किया है. राज्य कैबिनेट की हुई बैठक में ये फैसला हुआ है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
सीएमओ के मुताबिक, राज्य में सहकारी दुग्ध संघों और निजी दुग्ध परियोजनाओं के माध्यम से एकत्रित गाय के दूध पर दुग्ध उत्पादकों और किसानों को 5 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Farming Technique: नए साल में किसान जान लें खेती की ये तकनीक, बढ़ जाएगी कमाई, जानिए कैसे मिलेगा इसका फायदा
बैंक खाते में होगा भुगतान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सहकारी दुग्ध संघों और निजी दुग्ध परियोजनाओं के माध्यम से दुग्ध उत्पादक किसानों को 3.5 फैट/8.5 एसएनएफ गुणवत्ता के लिए न्यूनतम 27 रुपये प्रति लीटर की दर से कैशलेस मोड (ऑनलाइन) के माध्यम से संबंधित के व्यक्तिगत बैंक खाते में भुगतान करना अनिवार्य होगा. इसके बाद दूध उत्पादक किसानों को सरकार के माध्यम से प्रति लीटर 5 रुपये सीधे उनके बैंक खाते में डाले जाएंगे.
फैट और एसएनएफ 3.5/8.5 प्रति प्वाइंट से कम होने पर फैट और एसएनएफ प्रत्येक के लिए 30 पैसे की कटौती की जाएगी. साथ ही प्रत्येक अंक बढ़ोतरी पर 30 पैसे की बढ़ोतरी की जाएगी. इस योजना के कार्यान्वयन के लिए बैंक के माध्यम से एक विशेष सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है और दुग्ध उत्पादक किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से सब्सिडी देने की मंजूरी दी जा रही है.
सहकारी, खासगी दूध संघांना दूध पुरविणाऱ्या शेतकऱ्यांना प्रति लिटर ५ रुपये अनुदान
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) January 4, 2024
राज्यातील सहकारी संघ व खाजगी दुध प्रकल्पांना दुध पुरवठा करणाऱ्या दूध उत्पादक शेतकऱ्यांना दुधासाठी प्रतिलिटर ५ रुपये अनुदान देण्याचा राज्य मंत्रिमंडळाच्या बैठकीत निर्णय
राज्यातील सहकारी दूध संघ व…
ये भी पढ़ें- ड्रोन खरीदने पर सरकार दे रही लाखों की सब्सिडी, ऐसे उठाएं फायदा
11 जनवरी से लागू होगी ये योजना
नवम्बर, 2023 के आंकड़ों के अनुसार सहकारी दुग्ध संघों और निजी दुग्ध परियोजनाओं के माध्यम से मिल्क कलेक्शन 149 लाख लीटर प्रतिदिन है. प्रति लीटर 5 रुपये की प्रस्तावित सब्सिडी के अनुसार, एक महीने की अवधि के लिए 230 करोड़ रुपये की अनुमानित सब्सिडी की जरूरत होगी. हालांकि, वास्तविक दूध संग्रह में बढ़ोतरी या कमी के आधार पर उपरोक्त मात्रा में परिवर्तन होने की संभावना है. यह योजना 11 जनवरी 2024 से 10 फरवरी 2024 तक लागू रहेगी.
02:13 PM IST