नोमुरा ने कहा कि FY2024 में 6.5% ग्रोथ का अनुमान बेहद आशावादी, अक्टूबर से रेपो रेट में कटौती संभव
जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने कहा कि रिजर्व बैंक ने FY2024 के लिए 6.5 फीसदी ग्रोथ का जो अनुमान रखा है वह काफी आशावादी है. उसके मुताबिक, अक्टूबर 2023 से रेपो रेट में कटौती संभव है.
Nomura on Indian Economy: जापानी ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.5 फीसदी रहने का रिजर्व बैंक का अनुमान 'बहुत आशावादी' है और अक्टूबर से ब्याज दर में कटौती का सिलसिला शुरू हो सकता है. नोमुरा ने अपनी एक रिपोर्ट में चालू वित्त वर्ष के लिए महंगाई संबंधी रिजर्व बैंक के पूर्वानुमान से सहमति जताते हुए कहा कि सकल महंगाई का सबसे बुरा दौर अब पीछे छूट चुका है.
FY2024 के लिए नोमुरा का अनुमान 5.3 फीसदी
हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की वृद्धि दर 6.5 फीसदी रहने का रिजर्व बैंक का संशोधित पूर्वानुमान बहुत आशावादी नजर आता है." उसने चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर के घटकर 5.3 फीसदी रहने की संभावना जताई है. नोमुरा ने आरबीआई के वृद्धि पूर्वानुमान में एक फीसदी से ज्यादा की कमी आने की आशंका जताते हुए कमजोर वैश्विक वृद्धि, अनिश्चितता बढ़ने और घरेलू मौद्रिक नीति में सख्ती के प्रभावों को इसके लिए जिम्मेदार बताया है.
क्रूड ऑयल की कीमत पर महंगाई निर्भर
आरबीआई ने गुरुवार को द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा के बाद कहा कि चालू वित्त वर्ष में कच्चे तेल के दाम 85 डॉलर प्रति बैरल के औसत स्तर पर रहने की स्थिति में वृद्धि दर 6.5 फीसदी रह सकती है. नोमुरा ने कहा कि आरबीआई जून की अगली मौद्रिक समीक्षा बैठक में भी दर वृद्धि पर रोक जारी रख सकता है.
अक्टूबर से ब्याज दरों में कटौती संभव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
ब्रोकरेज कंपनी ने जून के बाद महंगाई के लक्ष्य से थोड़ा पीछे रहने और वृद्धि पर उसका असर पड़ने की आशंका भी जताई है. रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि अक्टूबर से ब्याज दर में कटौती का सिलसिला शुरू हो सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:49 PM IST