नितिन गडकरी का ऐलान- 84 कोसी परिक्रमा मार्ग बनेगा नेशनल हाइवे, पयर्टन को मिलेगा बढ़ावा
Nitin Gadkari Tweets: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर ऐलान किया कि उत्तरप्रदेश के अयोध्या के चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जाएगा.
Nitin Gadkari Tweets: अयोध्या (Ayodhya) को केंद्र सरकार ने एक और तोहफा दिया है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर ऐलान किया कि उत्तरप्रदेश के अयोध्या के चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया जाएगा. इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा. चौरासी कोसी को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा दिए जाने के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्वीट आया जिसमें उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताया.
नितिन गडकरी के मुताबिक, अयोध्या में करीब 80 किमी की रिंग रोड और 275 किमी की अयोध्या चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग नेशनल हाइवे बनेगा. गडकरी ने कहा इसका फायदा ये होगा कि पर्यटक जो 84 कोसी परिक्रमा करना चाहते हैं वे आसानी से राजमार्ग से यात्रा कर सकेंगे.
कितनी लंबी है 84 कोसी परिक्रमा
84 कोसी को भले ही अयोध्या से जोड़कर देखा जाता हो, लेकिन ये यूपी के पांच जिलो से होकर गुजरता है. ये 84 कोसी 275.35 किलोमीटर लंबा है. पांच जिलों में अयोध्या, आंबेडकर नगर, बाराबंकी समेत गोंडा जिला शामिल है. मौजूदा हालातों में 84 कोसी परिक्रमा करने वालों को काफी परेशानियां होती हैं.
सीएम योगी का ट्वीट
84 कोसी को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर आभार माना. सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में 'चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग' को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के लिए अधिसूचना जारी होना अयोध्या के पुरातन गौरव की पुनर्स्थापना के लिए बढ़ाया गया बड़ा कदम है. यह आध्यात्मिक पर्यटन क्षेत्र को संबल प्रदान करेगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें