Direct Tax Collection: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 11.18% उछला, 39,578 करोड़ का रिफंड हुआ जारी
Net Direct Tax collections: चालू वित्त वर्ष में 17 जून तक देश का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 11.18% बढ़ोतरी के साथ 3.80 लाख करोड़ रुपये हो गया है. एडवांस टैक्स कलेक्शन के कारण यह बढ़ोतरी हुई..
Net Direct Tax collections: चालू वित्त वर्ष में 17 जून तक देश का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 11.18% बढ़ोतरी के साथ 3.80 लाख करोड़ रुपये हो गया है. एडवांस टैक्स कलेक्शन के कारण यह बढ़ोतरी हुई है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने यह जानकारी दी.
चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में एडवांस टैक्स कलेक्शन 17 जून तक 1,16,776 लाख करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल की समान अवधि से 13.70% ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra: तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी, जम्मू में होटल की एडवांस बुकिंग पर मिलेगी 30% छूट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 17 जून तक 3,79,760 करोड़ रहा, जिसमें कॉरपोरेशन टैक्स (CIT) के 1,56,949 करोड़ रुपये शामिल हैं. सिक्योरिटीज ट्रांजैक्स टैक्स (STT) सहित पर्सनल इनकम टैक्स के रूप में 2,22,196 करोड़ रुपये जमा हुए.
✅Gross Direct Tax collections for FY 2023-24 as on 17.06.23 at Rs. 4.19 lakh crore, grow at 12.73% over collections of corresponding period in preceding year.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) June 18, 2023
✅Net DT collections at Rs. 3.79 lakh crore, grow at 11.18%.
✅Advance Tax collections for 1st quarter, at Rs. 1.16… pic.twitter.com/VX43aXs1S7
ग्रॉस आधार पर, रिफंड को समायोजित करने से पहले कलेक्शन 4.19 लाख करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर इसमें 12.73% की बढ़ोतरी हुई. इसमें कॉरपोरेट टैक्स के 1.87 लाख करोड़ रुपये और सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स सहित पर्सनल इनकम टैक्स के 2.31 लाख करोड़ रुपये शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Agri Business: शुरू करें तुलसी की खेती, 3 महीने में हो जाएंगे मालामाल
रिफंड राशि 17 जून तक 39,578 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि 30,414 करोड़ रुपये के मुकाबले 30% ज्यादा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:38 PM IST