Direct Tax Collection: नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 21.82% का उछाल, ₹1.77 लाख करोड़ का Refund जारी
Direct Tax Collection:
Direct Tax Collection: चालू वित्त वर्ष में 9 नवंबर तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) 21.82% बढ़कर 10.60 लाख करोड़ रुपये हो गया है. टैक्स रिफंड के बाद डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का 10.60 लाख करोड़ रुपये है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के नेट कलेक्शन से 21.82%% अधिक है. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 9 नवंबर, 2023 तक ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 12.37 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के ग्रॉस कलेक्शन से 17.59% अधिक है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने यह जानकारी दी.
₹1.77 लाख करोड़ का रिफंड जारी
1 अप्रैल से 9 नवंबर, 2023 के दौरान 1.77 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक डायेक्ट टैक्स कलेक्शन कुल बजट अनुमान के 58.15% पर पहुंच गया है. इसमें इनकम टैक्स (Income Tax) और कंपनी टैक्स शामिल हैं. टैक्स रिफंड के बाद डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 10.60 लाख करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल इसी अवधि में नेट टैक्स कलेक्शन के मुकाबले 21.82 फीसदी अधिक है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan से जुड़ना है बेहद आसान, बस सरकार के बताए इन 7 स्टेप्स को करें फॉलो
कॉरपोरेट इनकम टैक्स (CIT) ने 7.13% की ग्रॉस ग्रोथ दर्ज की है. इस साल पर्सनल इनकम टैक्स (PIT) में 28.29% की ग्रोथ रही है. सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स सहित, पीआईटी 27.98% बढ़ा है. रिफंड के एडजस्टमेंट के बाद सीआईटी कलेक्शन में नेट ग्रोथ 12.48% है और पीआईटी कलेक्शन में 31.77% (केवल PIT)/31.26% (STT सहित) है.