Third Party Insurance: सड़क परिवहन मंत्रालय (MoRTH) ने थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (Third Party Insurance) को लेकर ड्राफ्ट प्रस्ताव पर नोटीफिकेशन जारी किया है. नोटीफिकेशन में सभी श्रेणियों में लगभग थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए वही रेट प्रस्तावित है. हालांकि, थ्री व्हीलर (Three Wheeler) और ई-रिक्शा (e-rickshaw) के लिए प्रीमियम दरों में कमी की गई है. सभी स्टेकहोल्डर्स से 30 दिनों में सुझाव और आपत्तियां मांगे गए हैं.

ऑटो- e-rickshaw के लिए दरों में कमी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सड़क परिवहन मंत्रालय ने ऑटो और ई-रिक्शा के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम की दरों में कटौती की है. ऑटो रिक्शा के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस दर ₹1214 की बजाय ₹1134 का प्रस्ताव किया गया है. जबकि e-rickshaw के लिए साल 2023-24 का प्रीमियम ₹789 की बजाय ₹737 किया गया है. 

ये भी पढ़ें- Business Idea: ऐसा बिजनेस जो आपको हर महीने देगा 55 से 60 हजार रुपये, 1 लाख में हो जाएगा शुरू

बैंगन की खेती से होगी तगड़ी कमाई, बस कुछ बातों का रखें ध्यान

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कमाई का मौका! PM kisan का लोगो बनाएं, ₹11 हजार नकद इनाम पाएं, 30 जून तक है मौका