वित्त वर्ष 2024 में भारत की जीडीपी 6.2 फीसदी रहने का अनुमान - मॉर्गन स्टेनली
मार्गन स्टैनली का मानना है कि चालू वित्त वर्ष में भारत का ग्रोथ रेट 6.2 फीसदी रह सकता है. महंगाई में भी गिरावट देखी जा रही है, जिससे मांग को मजबूती मिलेगी.
अर्थव्यवस्था का पूरी तरह से खुलना, कंजप्शन में सुधार, निजी क्षेत्र के कैपेक्स में वृद्धि और सरकारी खर्च में तेजी से भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 6.2 फीसदी की वृद्धि होगी. ये बात मॉर्गन स्टेनली ने एक रिपोर्ट में कही है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में महंगाई 5 फीसदी से नीचे रहने की संभावना है. मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, निरंतर घरेलू मांग की सबसे बड़ी कुंजी कैपेक्स में तेजी है, जो अधिक रोजगार पैदा करने में मदद करेगी. मार्च में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) उम्मीदों के अनुरूप था.
जून तिमाही में महंगाई घटकर 5 फीसदी के नीचे संभव
मॉर्गन स्टेनली ने कहा, हमें उम्मीद है कि अनुकूल बेस इफेक्ट और कमोडिटी की कीमतों में नरमी से जून की समाप्त तिमाही में महंगाई दर घटकर 5 फीसदी से नीचे आ जाएगी. अप्रैल में महंगाई के 4.7 फीसदी पर रहने का अनुमान है. हम उम्मीद करते हैं कि वित्त वर्ष 2024 में महंगाई औसतन 5.5 फीसदी के आसपास रहेगी.
रेपो रेट 2023 में स्थिर रहने का अनुमान
रेपो रेट पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की कार्रवाई पर, यह उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2023 में दरें स्थिर रहेंगी क्योंकि महंगाई 6 फीसदी के निशान से नीचे रहेगी. रिपोर्ट में कहा गया है, वास्तव में, हम उम्मीद करते हैं कि जून में समाप्त तिमाही में महंगाई 5 फीसदी से नीचे होगी और वित्त वर्ष 24 में इसके 5.5 फीसदी का पूवार्नुमान है.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:41 PM IST