अक्‍टूबर का शुरू हो चुका है और बारिश है जो थमने का नाम ही नहीं ले रही. बिहार, यूपी और मध्‍य प्रदेश का लगातार बारिश से बुरा हाल है. मौसम विभाग (IMD) ने 2 राज्‍यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. यानि बारिश इन 2 राज्‍यों में भारी तबाही मचा सकती है. मौसम विभाग ने 48 घंटों में पटना समेत मध्य बिहार के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, 24 घंटों में दक्षिण-पश्चिम बिहार के जिलों में भी बारिश की पूरी संभावना जताई गई है. यही हाल मध्‍य प्रदेश का हो सकता है. वहांं भी तेजी बारिश की संभावना है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समूचा बिहार बारिश से परेशान

4 दिन की लगातार भीषण बारिश से समूचा बिहार (Bihar) अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इन इलाकों में मध्यम और हल्की बारिश हो सकती तो कुछ जगहों पर भारी बारिश का भी अलर्ट है. मौसम विभाग ने सरकार को इसकी सूचना दी है. आपको बता दें कि पटना में भारी बारिश के बाद जलजमाव की समस्या अब भी बनी हुई है. बारिश की वजह से अब तक राज्य में 42 लोगों की मौत हो चुकी है.

कई जगह पानी जमाव

बारिश खत्म होने के एक दिन बाद भी पटना में राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, भूतनाथ रोड, कांटी फैक्ट्री रोड, मलाही पकड़ी, एसके पुरी में अधिक जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. दानापुर और गोला रोड में लोग पानी की वजह से घरों में कैद हो गए हैं. 

कटिहार में तटबंध टूटा

बिहार के कटिहार में महेशपुर कोशी तटबंध टूट गया है. कोसी नदी के बढ़ने से बांध टूट गया. लगभग 7 हजार लोग प्रभावित हैं. बारिश के कारण लगभग दो दर्जन जिले प्रभावित हैं. 

MP में तेज बारिश के आसार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में बुधवार को बादलों का डेरा है और 24 घंटों में कई स्थानों पर मौसम विभाग ने तेज बारिश की संभावना जताई है.