Maharashtra Budget 2024: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजीत पवार ने राज्य सरकार का वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया है. विधानसभा चुनाव से पहले आखिरी बजट में वित्त मंत्री ने 21 से 60 साल की महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपए देने की घोषणा की है. इस योजना को 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन' नाम दिया गया  है. यही नहीं, महिलाओं को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत हर साल तीन मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाएंगे. इसके लिए राज्य के खजाने पर सालाना 46 हजार करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा.   

Maharashtra Budget 2024: जुलाई से लागू होगी मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजीत पवार ने बजट भाषण में कहा कि '‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन (मेरी प्यारी बहन) योजना’ को जुलाई महीने से लागू किया जाएगा. राज्य में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से चार महीने पहले इसे लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि योजना के लिए सालाना बजटीय आवंटन 46,000 करोड़ रुपये किया जाएगा. एक अन्य कल्याणकारी योजना की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना’ के तहत पांच सदस्यों के पात्र परिवार को हर साल तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे.' 

Maharashtra Budget 2024: 44 लाखों का बिजली बिल बकाया होगा माफ

वित्त मंत्री अजीत पवार ने अपने बजट भाषण में कहा कि राज्य में 44 लाख किसानों का बिजली बिल का बकाया माफ किया जाएगा. हम पांच हजार रुपए प्रति हेक्टेयर बोनस देंगे. इसके अलावा दूध उत्पादकों को भी पांच रुपए प्रति लीटर बोनस देंगे. इसके अलावा 1 जुलाई 2024 के बाद से सरकार ने जानवरों के हमले से होने वाली मौतों पर भी आर्थिक मदद बढ़ा दी है. जानवरों के हमले से जिनकी मौत हुई है, उन्हें 20 लाख की जगह 25 लाख रुपए बतौर मु्आवजा मिलेंगे.  

आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल इस साल खत्म हो रहा है. लोकसभा चुनाव में लचर प्रदर्शन के बाद भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजीत) के गठबंधन महायुति ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने केंद भूपेंद्र यादव को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया है. इसके अलावा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को राज्य का सह प्रभारी बनाया है. लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र की 48 सीट में से एनडीए को 17 और इंडी गठबंधन को 30 सीटें मिली थी. एक सीट अन्य के खाते में गई थी.