LPG Price Hiked: त्योहारों का सीजन बस शुरू ही होने वाला है और इसके पहले तेल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG की कीमतें बढ़ा दी हैं. 1 अक्टूबर से नए दाम लागू हो रहे हैं. OMCs ने 19kg कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं. इसकी कीमत में ₹48.50 की बढ़ोतरी की गई है. बढ़ी हुई दर आज से लागू हो गई है. 

क्या है 19kg LPG सिलेंडर के दाम?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत 1740 रुपये है. कोलकाता में इसकी कीमत 1850 रुपये, मुंबई में 1692 रुपये और चेन्नई में 1903 रुपये की दर से ये एक सिलेंडर बिकेगा. बता दें कि इसके पहले तेल कंपनियों ने अगस्त में भी 19kg वाले एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ाए थे.हालांकि, तब एक सिलेंडर पर बस 6.5 रुपए ज्यादा बढ़ाए गए थे. वैसे, राहत की बात ये है कि फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. देशभर में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की नई कीमत आज यानी 1 अक्टूबर से ही लागू हो गई है.

एयरलाइंस को मिली राहत

इस बीच OMCs की ओर से एयरलाइंस के लिए राहत आई है. हवाई ईंधन के दाम घट गए हैं. OMCs ने ATF (Aviation turbine fule) कीमतों में कटौती की है. 1 अक्टूबर को दाम में ₹5,883/किलो लीटर की कमी हुई है. नई दर आज से लागू हो गई हैं. पिछले महीने भी ATF कीमतों में रु 4,495.48/ किलो लीटर की कटौती की गई थी. अब देखना होगा क्या एयरलाइंस इस कटौती का फायदा किराए में पास करती हैं या नहीं.