Union Budget 2023 Key Highlights: टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स से जुड़े 5 बड़े ऐलान, महिलाओं के लिए आई नई बचत योजना
05:31 PM IST
- वित्त मंत्री के बड़े ऐलान
- कृषि सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान
- पीएम आवास योजना के लिए आवंटन बढ़ाया
live Updates
Union Budget 2023 Live Updates, Income tax slab, rates for taxpayers: देश का बजट आज 11 बजे पेश किया जाएगा. इसे देश की वित्त मंत्री संसद की पटल पर रखेंगी और देश के अलग-अलग सेक्टर्स के लिए एलोकेशन का ऐलान करेंगी. टैक्सपेयर्स, किसान, इंडस्ट्री, कॉरपोरेट्स.. सबको इंतजार है देश के बजट (Budget 2023 Live) का. इस बार क्या वित्त मंत्री इन सभी वर्गों को खुश कर पाएंगी? क्योंकि, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल ये आखिरी पूर्ण बजट है. ऐसे में सबको साधने की कोशिश होगी. सबसे ज्यादा उम्मीदें टैक्सपेयर्स और किसानों को हैं. वित्त मंत्री सुबह 8:40 बजे पर अपने घर से निकलेंगी. बजट (Union Budget 2023 Live) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए जुड़े रहें ज़ी बिज़नेस के साथ... आइये जानते हैं क्या-क्या मिलने की उम्मीद है...
Budget 2023 FM Speech LIVE: अब ऐसी होगी नया टैक्स स्लैब
आय टैक्स%
0 से तीन लाख 0 फीसदी
3 से 6 लाख 5 फीसदी
6 से 9 लाख 10 फीसदी
9 से 12 लाख 15 फीसदी
12 से 15 लाख 20 फीसदी
15 लाख से ज्यादा 30 फीसदी
Budget 2023 FM Speech LIVE: नए टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट टैक्स रिजीम बनाया गया
Union Budget 2023 FM Speech Live Updates: सरचार्ज की अधिकतम लिमिट 37% से घटकर 25% की गई
Union Budget 2023 FM Speech Live Updates: सालाना 7 लाख रुपए तक इनकम टैक्स फ्री की गई
Union Budget 2023 FM Speech Live Updates: इनकम टैक्स बेसिक एग्जंपशन 3 लाख रुपए होगी
Union Budget 2023 FM Speech Live Updates: नए टैक्स रिजीम में इनकम टैक्स छूट की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपए