Union Budget 2024 Highlights: टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा ऐलान- न्यू टैक्स रिजीम में बढ़ी छूट, नया टैक्स स्लैब जोड़ा, आंध्र-बिहार के लिए खुला खजाना, किसान-युवाओं को भी तोहफे
live Updates
Budget 2024 Highlights Income tax changes: देश के आम बजट में बड़े ऐलान किए गए हैं. वित्त मंत्री ने टैक्सपेयर्स, किसानों, युवाओं, महिलाओं, MSME को बड़े तोहफे दिए गए हैं. वहीं, शेयर मार्केट की कमाई पर सरकार ने टैक्स बढ़ाने का ऐलान कर दिया. इसके अलावा कस्टम ड्यूटी में कटौती कर काफी चीजों को सस्ता किया गया है. इसमें सोना-चांदी भी शामिल हैं. पढ़िए किसको क्या मिला है बजट का पूरा अपडेट.
Union Budget 2024 Highlights: संसद में बजट का विरोध करेंगे इंडी गठबंधन के सांसद
इंडी गठबंधन के सांसद बुधवार 24 जुलाई को संसद में केंद्रीय बजट के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इंडी गठबंधन का आरोप है कि ये एक पक्षपाती बजट है.
Budget 2024 Highlights: आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘आंध्र प्रदेश के लोगों की ओर से, मैं केंद्रीय बजट 2024-25 में हमारे राज्य की जरूरतों को पहचानने और राजधानी, पोलावरम, औद्योगिक स्वीकृतियों और आंध्र प्रदेश में पिछड़े क्षेत्रों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूं.' सीएम चंद्रबाबू नायडू ने ‘प्रगतिशील और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला’’ बजट पेश करने के लिए सीतारमण को बधाई दी.
Union Budget 2024 Highlights: गृहमंत्री अमित शाह ने दी प्रतिक्रिया: 'बजट में ग्रामीण अर्थतंत्र को मजबूत बनाने का किया काम'
गृहमंत्री अमित शाह ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए X पर लिखा, 'पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा सहकारी क्षेत्र को निरंतर विस्तार देकर ग्रामीण अर्थतंत्र को मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है. बजट में ‘राष्ट्रीय सहकारी नीति’ के निर्माण की घोषणा, देश में सहकारी आंदोलन को सशक्त बनाने और जमीनी स्तर पर इसकी पहुंच को मजबूत करने का काम करेगी. साथ ही, मत्स्य सहकारिता को झींगा की खेती, प्रसंस्करण और निर्यात के लिए NABARD के माध्यम से वित्तपोषण की सुविधा से नई गति मिलेगी. इन निर्णयों के लिए मैं सभी सहकारी बहनों-भाइयों की ओर से मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं.'
Budget 2024 FM Live Updates: खेलो इंडिया के लिए 900 करोड़ रुपए आवंटित
केंद्रीय बजट में खेल मंत्रालय के लिए 3,442.32 करोड़ रुपये में से खेलो इंडिया के लिए 900 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. खेल मंत्रालय के बजट में पिछले चक्र की तुलना में केवल 45.36 करोड़ रुपये की मामूली वृद्धि की गयी है.
Budget 2024 FM Live Updates: तेजस्वी यादव ने कहा- 'बजट ने बिहार के लोगों को किया निराश'
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'आज के बजट ने बिहार के लोगों को फिर निराश किया है. बिहार को प्रगति पथ पर ले जाने के लिए एक रिवाइवल प्लान की जरूरत थी और जिसके लिए विशेष राज्य के दर्जे के साथ विशेष पैकेज की सख्त जरूरत है. रूटीन आवंटन तथा पूर्व स्वीकृत, निर्धारित व आवंटित योजनाओं को नई सौग़ात बताने वाले बिहार का अपमान ना करें. पलायन रोकने, प्रदेश का पिछड़ापन हटाने तथा उद्योग धंधों के साथ साथ युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए हम विशेष राज्य के दर्जे की मांग से इंच भर भी पीछे नहीं हटेंगे.'
Budget 2024 FM LIVE Updates
FY25 फर्टिलाइजर सब्सिडी ₹1.64 Lk Cr
FY25 के लिए फूड सब्सिडी ₹2.05 Lk Cr
FY25 पेट्रोलियम सब्सिडी ₹12,000 Cr
FY25 के लिए कुल सब्सिडी ₹4.28 Lk Cr
PM फार्मर प्लान के लिए ₹60,000 Cr आवंटित
FY25 में डिविडेंड, मुनाफे से ₹2.89 Lk Cr आय संभव
FY25 में नेट टैक्स आय ₹25.83 Lk Cr संभव
FY25 में नॉमिनल GDP ग्रोथ 10.5% संभव
FY25 में पेंशन पर ₹2.43 Lk Cr खर्च का अनुमान
FY25 में डिफेंस पर ₹4.5 Lk Cr का अनुमान
FY25 में ब्याज भुगतान ₹11.62 Lk Cr संभव
FY25 में PSU कैपेक्स ₹9.13 Lk Cr संभव
FY25 में RBI, बैंकों से ₹1.02 Lk Cr डिविडेंड संभव
FY25 में PSU से ₹48,000 Cr डिविडेंड संभव
सरकार का FY25 के लिए ₹20,000 कैश मैनेजमेंट बिल का प्रस्ताव
FY25 के लिए कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन ₹10.20 Lk Cr संभव
FY25 में इनकम टैक्स कलेक्शन ₹11.87 Lk Cr संभव
FY25 में GST टैक्स कलेक्शन ₹10.61 Lk Cr संभव
Budget 2024 FM LIVE Updates: टैक्सपेयर्स के लिए क्या?
वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान- न्यू टैक्स रिजीम का टैक्स स्लैब
Up to 3,00,000: Nil
3,00,001 to 7,00,000: 5%
7,00,001 to 10,00,000: 10%
10,00,001 to 12,00,000: 15%
12,00,001 to 15,00,000: 20%
15,00,000 से ऊपर: 30%
Budget 2024 FM LIVE Updates: टैक्सपेयर्स के लिए क्या?
वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान- 3 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं, 3-7 लाख रुपए तक 5% टैक्स, 7-10 लाख तक 10% टैक्स
Budget 2024 FM LIVE Updates: टैक्सपेयर्स के लिए क्या?
वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान- न्यू टैक्स रिजीम में नए टैक्स स्लैब का ऐलान
Budget 2024 FM LIVE Updates: टैक्सपेयर्स के लिए क्या?
वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान- शेयर बायबैक पर टैक्स लगेगा
Budget 2024 FM LIVE Updates: टैक्सपेयर्स के लिए क्या?
वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान- स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट 50,000 रुपए से बढ़ाकर 70,000 रुपए
Budget 2024 FM LIVE Updates: टैक्सपेयर्स के लिए क्या?
वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान- न्यू रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाकर 75000 रुपए
Budget 2024 FM LIVE Updates: टैक्सपेयर्स के लिए क्या?
वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान- ऑप्शंस पर STT की दर 0.02% बरकरार
Budget 2024 FM LIVE Updates: टैक्सपेयर्स के लिए क्या?
वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान- F&O में STT बढ़ाने का ऐलान
Budget 2024 FM LIVE Updates: टैक्सपेयर्स को क्या मिला?
वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान- कॉरपोरेट टैक्स 40 से घटकर 30 फीसदी