Karnataka Budget 2024 Highlights: कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 का बजट राज्य विधानसभा में पेश किया. वित्त मंत्रालय का पोर्टफोलियो संभाल रहे सीएम सिद्धारमैया ने विधानसभा में मुख्यमंत्री के तौर पर आठवीं बार बजट पेश किया, जो राज्य में किसी भी मुख्यमंत्री द्वारा सबसे ज्यादा है.  यही नहीं, सीएम ने तीन घंटे का भाषण पढ़कर रिकॉर्ड बना दिया है. सीएम सिद्धारमैया ने इस वित्त वर्ष के लिए 3.71 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया है. गौरतलब है कि 2023-24 में कुल 3.27 लाख करोड़ का बजट पेश किया था.  

Karnataka Budget 2024 Highlights: प्रॉपर्टी टैक्स का होगा डिजिलीकरण, 2024-25 में छह हजार करोड़ रुपए का टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में कहा कि बेंगलुरु की 20 लाख प्रॉपर्टी के प्रॉपर्टी टैक्स का डिजिटल ई खाता रखा जाएगा. बजट भाषण में कहा कि बेंगलुरु में इस वित्त वर्ष 4,300 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड टैक्स कलेक्शन हुआ था. ये साल 2022-23 से एक हजार करोड़ रुपए अधिक है. सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि 2024-25 में टारगेट छह हजार करोड़ रुपए है. इसे टैक्स कलेक्शन में होने वाली लीकेज को कम करके हासिल किया जा सकता है. 

Karnataka Budget 2024 Highlights: कर्नाटक बजट की मुख्य घोषणाएं

  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में कहा कि‘गारंटी’ योजनाओं के माध्यम से प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार को औसतन 50,000 से 55,000 रुपये हस्तांतरित किए जाते हैं. 
  • पांच ‘गारंटी’ के माध्यम से कर्नाटक सरकार करोड़ों लोगों के हाथों में 52,000 करोड़ रुपये दे रही है. 
  • आबकारी विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओं को डिजिटल किया जाएगा. भारत में बनी शराब (आईएमएल) और बीयर के लिए कर की दरें संशोधित की जाएंगी.
  • मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि एनर्जी सेक्टर को 23,159 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. APMC एक्ट को संशोधित किया जाएगा.
  • कृषि भाग्य योजना के तहत भूमिगत जल स्तर बढ़ाने के लिए ₹200 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं.
  • सूखे की गंभीरता को कम करने के लिए ₹20 करोड़ की लागत से मिनी चारा किट दी गई है.
  • पर्यटन नीति जो पहले 2020-2025 की अवधि के लिए बनाई गई थी, उसे अधिक पर्यटकों और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए 2024-2029 के लिए संशोधित किया जाएगा.
  • साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पीपीपी मॉडल के तहत दस पर्यटन स्थलों पर केबल कार रोपवे स्थापित किए जाएंगे. 
  • भारत सरकार के सहयोग से बेंगलुरु में एक साइंस सिटी की स्थापना की जाएगी, जिसकी कुल लागत रु. 233 करोड़ रुपए होगी.
  • पब्लिक- प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बेंगलुरु उत्तरी तालुक में उपलब्ध 70 एकड़ भूमि पर आधुनिक और अंतरराष्ट्रीय मानकों वाली एक स्पोर्ट्स सिटी भी स्थापित की जाएगी.

Karnataka Budget 2024 Highlights: स्टार्ट अप के लिए शुरू होंगे तीन कार्यक्रम

स्टार्ट अप के लिए कर्नाटक सरकार तीन कार्यक्रम शुरू करेगी. राजीव गांधी उद्यमिता कार्यक्रम: एक प्रारंभिक चरण का वित्त पोषण कार्यक्रम होगा. ये नए प्रयासों और छात्रों या उद्यमियों द्वारा शुरू किए गए स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए विचारों और नवाचारों का पोषण करता है.  राज्य में कृषि स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सी-कैंप एग्री इनोवेशन पार्क को पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जाएगी. क्षेत्र-वार और लक्षित दृष्टिकोण के साथ शुरुआती चरण की महिला उद्यमियों का समर्थन करने के लिए एक नई पहल शुरू की जाएगी.