जुलाई के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.82 लाख करोड़ रुपए रहा. एक साल पहले जुलाई के महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.65 लाख करोड़ रुपए था. सालाना आधार पर डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. जून के महीने में सरकारी खजाने में जीएसटी से 1.74 लाख करोड़ रुपए आए थे.

GST कलेक्शन अप्रैल में 2.1 लाख करोड़ पर पहुंच गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना महामारी के बाद GST कलेक्शन में जोरदार तेजी दर्ज की गई. उसके बाद हर महीने सालाना आधार पर डबल डिजिट का ग्रोथ देखा जा रहा था. जून 2024 में पहली बार यह ग्रोथ सिंगल डिजिट में रहा था. अप्रैल के महीने में जीएसटी कलेक्शन 2.1 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया था जो अब तक का सर्वोच्च स्तर है.

GST कलेक्शन हेल्दी रहने की उम्मीद है

Budget 2024 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि चालू वित्तवर्ष यानी 2024-25 में सरकारी खजाने में जीएसटी कलेक्शन के रूप में 11 फीसदी के ग्रोथ की उम्मीद है. वर्तमान में अलग-अलग प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर 5%,12%,18% और 28% का GST लगता है.