देश के आम चुनाव से पहले ही उम्मीद और कयास लगने लगते हैं. कुछ दिन पहले ही बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि अगले साल भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे. अब इस फहरिस्त में एक और दिग्गज शामिल हो गए हैं. आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने भी नरेंद्र मोदी को ही दोबारा पीएम बनाने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि इकोनॉमी की रफ्तार के लिए कंटीन्यूटी जरूरी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिफॉर्म्स के लिए की PM मोदी की तारीफ

अंग्रेजी बिजनेस चैनल ईटी नाउ को दिए इंटरव्यू में नारायण मूर्ति ने PM मोदी की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने इकोनॉमी के लिए किए गए रिफॉर्म्स की भी जमकर तारीफ की. मूर्ति ने कहा GST से देश की इकोनॉमी को तेजी मिली है, यह काम सराहानीय है. पूरी मोदी कैबिनेट की तारीफ करते हुए मूर्ति ने कहा केंद्र में भ्रष्टाचार लगाने में मोदी सरकार कामयाब रही है. 

नरेंद्र मोदी का किया बचाव

नारायण मूर्ति ने कहा मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मजबूत आर्थिक प्रगति वाली सरकार को लीड कर रहे हैं. जीएसटी और इन्सॉल्वेंसी बैंकरप्सी कोड का लागू करने के तरीकों के सावल पर नारायण मूर्ति ने कहा- कुछ मामलों में खामियां देखने को मिलती हैं, लेकिन हम हर चीज के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते, यह नौकरशाही का काम है. इकोनॉमी के लिए कंटीन्यूटी जरूरी है. आर्थिक विकास और अनुशासन पर प्रधानमंत्री का फोकस करना अच्छी बात है.

'समाधान निकालेंगे RBI और सरकार'

नारायण मूर्ति ने केंद्र सरकार और आरबीआई के बीच चल रहे मतभेद पर भी बातचीत की. उन्होंने कहा केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक दोनों अपना काम कर रहे हैं. दोनों को पता है कि उनका काम क्या है. जल्द ही इसका कोई समाधान निकाल लिया जाएगा.

आपको बता दें, नारायण मूर्ति ने इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) के क्षेत्र में 1981 में इंफोसिस की शुरुआत की थी. उन्होंने 1981 से 2002 तक इंफोसिस में बतौर CEO काम किया. इसके बाद 2002 से 2011 तक वह इंफोसिस के चेयरमैन रहे.