आने वाले महीनों में महंगाई से मिलेगी और राहत, वित्त मंत्री ने खुद बताई वजह
रिजर्व बैंक को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक रिटेल महंगाई दर 6 फीसदी के तय दायरे में आ जाएगी. इकोनॉमिक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले महीनों में महंगाई से राहत मिलेगी.
Inflation in India: देश में महंगाई से जल्द राहत मिलने वाली है. इंटरनेशनल कमोडिटी की कीमतों में गिरावट और नए खरीफ फसल से महंगाई में गिरावट आ सकती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को मंथली इकोनॉमिक रिपोर्ट में यह बात कही. बता दें कि अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर 6.77 फीसदी रही, जो सितंबर के मुकाबले कम है. इसकी वजह खाद्य महंगाई में आई नरमी रही. हालांकि, महंगाई अभी भी रिजर्व बैंक (RBI) के तय दायरे से बाहर है, जो कि 2 से 6 फीसदी है. महंगाई दर इस साल जनवरी के बाद से ही RBI के तय दायरे से बाहर है.
इन कारणों से घटेगी महंगाई
रिजर्व बैंक को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही तक रिटेल महंगाई दर 6 फीसदी के तय दायरे में आ जाएगी. इकोनॉमिक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले महीनों में महंगाई से राहत मिलेगी. इसकी वजह इंटरनेशनल कमोडिटीज कीमतों में नरमी और खरीफ सीजन के नए फसलों के मार्केट में आने से सपोर्ट मिलेगा. खरीफ फसलों की कटाई अक्टूबर और नवंबर तक पूरी हो जाती है.
ग्लोबल स्लोडाउन से एक्सपोर्ट बिजनेस पर बुरा असर
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने कहा है कि ग्लोबल इकोनॉमी में आए धीमेपन से एक्सपोर्ट बिजनेस पर असर पड़ेगा. नतीजतन, एक्सपोर्ट आउटलुक कमजोर नजर आ रहा है. इसी महीने जारी सरकारी ट्रेड के आंकड़े बताते हैं कि अक्टूबर में ट्रेड डेफिसिट 26.91 अरब डॉलर रहा, जोकि सितंबर में 25.71 अरब डॉलर रहे थे.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मॉनेटरी पॉलिसी का ग्लोबल ग्रोथ पर असर
इकोनॉमिक रिपोर्ट के मुताबिक मॉनेटरी पॉलिसी में आई सख्ती से भी ग्लोबल ग्रोथ पर असर पड़ा है. हालांकि, भारत आने वाले सालों में अच्छी ग्रोथ दर्ज करेगा. साथ ही नौकरियों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. क्योंकि कोरोना से जुड़ी पाबंदियों के बाद से रिटेल सेल्स में जोरदार ग्रोथ दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में सेक्टर में हायरिंग भी तगड़ी हो सकती है.
08:24 PM IST