India's exports decline: देश का मर्चेडाइज एक्सपोर्ट में 9.3 फीसदी घटकर 34.71 अरब डॉलर पर आ गया. एक साल पहले इसी महीने में यह 38.28 अरब डॉलर था. मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त महीने में इम्पोर्ट 3.3 फीसदी बढ़कर 64.36 अरब डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी महीने में 62.3 अरब डॉलर था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने में व्यापार घाटा (इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट के बीच अंतर) बढ़कर 29.65 अरब डॉलर हो गया. देश के मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट में जुलाई महीने में 1.5 फीसदी की गिरावट आई थी.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान एक्सपोर्ट 1.14 फीसदी बढ़कर 178.68 अरब डॉलर जबकि इम्पोर्ट 7 प्रतिशत बढ़कर 295.32 अरब डॉलर रहा.