कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से दुनिया की अर्थव्यवस्था चौपट हुई पड़ी है. दुनिया की बड़ी से बड़ी अर्थव्यवस्थाएं मंदी की तरफ जा रही है. शेयर मार्केट का तो हाल ही बुरा है. लेकिन इन सब के बीच भारत की अर्थव्यवस्था पर इसका खास असर दिखाई नहीं दे रहा है. देश का खजाना लगातार बढ़ रहा है. भारत के खजाने में विदेशी मुद्रा का भंडार लगातार बढ़ रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign exchange reserves) छह मार्च को समाप्त सप्ताह में 5.69 अरब डॉलर बढ़कर 487.23 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. विदेशीमुद्रा आस्तियों में वृद्धि से सकल भंडार बढ़ा है. रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई.

इससे पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.419 अरब डॉलर बढ़कर 481.540 अरब डॉलर पर पहुंचा था.

समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 5.311 अरब डॉलर बढ़कर 451.135 अरब डॉलर पर पहुंच गयीं.

इस दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार 32 करोड़ डॉलर बढ़कर 31 अरब डॉलर हो गया.

 

आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष आहरण अधिकार 1.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.447 अरब डॉलर हो गया, जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित निधि भी पांच करोड़ डॉलर बढ़कर 3.656 अरब डॉलर हो गई.