भारत सरकार अगले दस साल में ब्लू इकॉनॉमी पर करेगी काम, तेजी से मजबूत होगा देश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट 2019 में स्पष्ट तौर पर सरकार ने कहा कि वो आने वाले दस सालों में ब्लू इकॉनॉमी पर बड़े पैमाने पर काम करेगी. देश को अगले 10 सालों में 05 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने में इन क्षेत्रों का महत्वपूर्ण योगदान होगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट 2019 में स्पष्ट तौर पर सरकार ने कहा कि वो आने वाले दस सालों में ब्लू इकॉनॉमी पर बड़े पैमाने पर काम करेगी. देश को अगले 10 सालों में 05 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने में इन क्षेत्रों का महत्वपूर्ण योगदान होगा.
इन क्षेत्रों में होगा बड़े पैमाने पर काम
ब्लू इकॉनॉमी के तहत सरकार की ओर प्रमुख रूप से खाद्यानों के विकास, दलहनी फसलों का विकास, तिलहन, फलों, सब्जियों आदि क्षेत्र में आत्मनिर्भता व निर्यात के क्षेत्र में काम किया जाएगा.
ब्लू इकोनामी में ये क्षेत्र भी हैं शामिल
ब्लू इकॉनॉमी के तहत ही सरकार अंतरिक्ष कार्यक्रमों जैसे गगनयान, चंद्रयान और सैटलेलाइट कार्यक्रमों पर भी तेजी से काम करेगी. सरकार ने हाल ही में जल, जल प्रबंधन और स्वच्छ नदियों के क्षेत्र में अपनी कार्ययोजना को पेश किया है.
इन क्षेत्रों में भी तेजी से होगा काम
भारत सरकार अगले दस सालों में देश के ढांचागत विकास के लिए तेजी से काम करेगी. इसके लिए बड़े पैमाने पर बजट का भी प्रबंध किया गया है. इसके अलावा अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों तक डिजिटल इंडिया की पहुंच को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. हरी -भरी वसुंधरा और नीले आकाश वाला प्रदूषण मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य भारत सरकार ने निर्धारित किया है.
मेक इन इंडिया को प्रोत्साहन
सरकार की ओर से मेक इन इंडिया के तहत एमएसएमई, स्टार्टअप. रक्षा निर्माण, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स, फैब्ज और बैटरी, चिकित्सा उपकरणों के निर्माण आदि पर जोर दिया जाएगा.