प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की आज वित्त मंत्रालय के पांच सचिवों समेत शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक होगी, जिसमें दौलतमंद आयकरदाताओं पर सरचार्ज से लेकर ऑटो और रीयल एस्टेट क्षेत्र की सुस्ती को दूर करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इससे पहले वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार सुधार के उपायों पर विचार कर रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएमओ के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा आज वित्त मंत्रालय के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सूत्रों ने बताया कि उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्रालय के अधिकारी इस बैठक में ऑटो और रीयल्टी सेक्टर के साथ-साथ एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों) से प्रभावित शेयर बाजार में सुस्ती को दूर करने के विकल्प और समाधान पेश करेंगे. 

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अहमदाबाद में शुक्रवार को कहा था कि वित्तीय रुझानों में सुधार के मद्देनजर मंत्रालय अभी पीएमओ के साथ बातचीत कर रहा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "मैंने सोमवार से अब तक बैंकों, वित्तीय संस्थानों, एसएमई, उद्योग और ऑटोमोबाइल समेत पांच अलग-अलग समूहों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की है और उनकी समस्याएं सुनी हैं. हम विश्लेषण कर रहे हैं कि कौन से कदम उठाए जाएं"

(पीटीआई)

वित्तमंत्री ने कहा, "गुरुवार को हमने प्रधानमंत्री के साथ अर्थव्यवस्था को लेकर बैठक की." उन्होंने कहा, "इस बात पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. कौन से कदम उठाए जाएं. इस संबंध में तैयारी के बाद हम घोषणा करेंगे." वित्त मंत्रालय की पहली प्राथमिकता एफपीआई कर का समाधान करना होगा, जिसके कारण बाजार में गिरावट आई है. इसके अलावा, ऑटो सेक्टर के लिए दोबारा वित्त मुहैया करने पर भी विचार किया जा रहा है.