India's GDP Growth: भारत की रियल ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) ग्रोथ रेट अगले साल मामूली गिरावट के साथ 6.3% रहेगी. अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है. उसने कहा कि अगला कैलेंडर साल दो हिस्सों का होगा, जिसमें आगामी आम चुनाव (General Election) से पहले सरकारी खर्च बढ़ोतरी का मुख्य चालक होगा, जबकि चुनाव के बाद यह इनवेस्टमेंट ग्रोथ में खासकर प्राइवेट सेक्टर से फिर से तेजी लाएगा.

2024 में GDP ग्रोथ रेट 6.3% रहने की संभावना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि वित्त वर्ष के संदर्भ में वित्त वर्ष 2024-25 में ग्रोथ रेट के चालू वित्त वर्ष में अनुमानित 6.2% से बढ़कर 6.5% रहने की संभावना है. गोल्डमैन सैक्स  (Goldman Sachs) ने कहा, इस क्षेत्र में भारत में स्ट्रक्चरल ग्रोथ की सबसे अच्छी संभावनाएं हैं. हमारा मानना है कि 2024 में GDP ग्रोथ रेट 6.3% पर मजबूत रहने की संभावना है. रिपोर्ट में कहा गया कि देश वैश्विक स्तर पर ब्याज दरों, डॉलर की लगातार मजबूती और जियो-पॉलिटिकल अनिश्चितताओं जैसे संभावित बाहरी झटकों के प्रति कम ‘संवेदनशील’ है.

ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: ये है लाखों का मुनाफा कराने वाली खेती, 4 साल तक होगी कमाई, जानिए उन्नत किस्में

राजनीतिक अनिश्चितता मुख्य जोखिम

ब्रोकरेज ने कहा कि ग्रोथ आउटुलक को लेकर जोखिम समान रूप से संतुलित हैं, लेकिन  मुख्य घरेलू जोखिम राजनीतिक अनिश्चितता से पैदा हो रहा है, क्योंकि 2024 की अप्रैल-जून तिमाही में आम चुनाव होने वाले हैं. पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के साथ चुनावी मौसम पहले से ही चल रहा है. इसके बाद आम चुनाव का मौसम शुरू होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि इन चुनावों के नतीजों पर निवेशकों द्वारा आर्थिक सुधारों और/या नीति निरंतरता के दृष्टिकोण से ‘गहराई से नजर’ रखी जाएगी.

2024 में 5.1% रहेगी महंगाई 

फर्म ने संभावना जताई है कि प्रमुख उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित मुद्रास्फीति (Inflation) 2024 में 5.1% रहेगी. हालांकि, रिजर्व बैंक (RBI) का अनुमान है कि महंगाई 4.7% रहेगी. हालांकि, यह 2023 में अनुमानित 5.7% की मुद्रास्फीति की दर से कम है.

ये भी पढ़ें- एक साल में 3-4 बार कमाई कराएगी ये खेती, ऐसे करें शुरुआत