विदेशी मुद्रा भंडार में करीब 3 अरब डॉलर का उछाल, जानिए रिजर्व बैंक का खजाना कितना भरा है
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी ताजा जानकारी के मुताबिक, देश के विदेशी मुद्रा भंडार में करीब 3 अरब डॉलर का उछाल आया है. जानिए रिजर्व बैंक के खजाने में कितना है.
Foreign Exchange Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 23 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 2.97 अरब डॉलर बढ़कर 619 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे एक सप्ताह पहले कुल विदेशी मुद्रा भंडार 1.13 अरब डॉलर घटकर 616.09 अरब डॉलर रहा था. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 23 फरवरी को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 2.40 अरब डॉलर बढ़कर 548.19 अरब डॉलर हो गयी.
गोल्ड रिजर्व में 47.2 करोड़ डॉलर का उछाल
डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है. रिजर्व बैंक ने कहा कि सप्ताह के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार का मूल्य 47.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 47.85 अरब डॉलर हो गया.
SDR में करीब 9 करोड़ डॉलर का उछाल
रिजर्व बैंक ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 8.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.19 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास भारत की आरक्षित जमा भी 90 लाख डॉलर बढ़कर 4.84 अरब डॉलर हो गया. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर 2021 में 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.