Foreign Exchange Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट, 6.48 अरब डॉलर घटकर 675.65 अरब डॉलर रहा
Foreign Exchange Reserve: इस दौरान गोल्ड रिजर्व की वैल्यू1.94 अरब डॉलर घटकर 67.81 अरब अमेरिकी डॉलर रह गयी.
Foreign Exchange Reserve: विदेशी मुद्रा भंंडार मामले में भारत को बड़ा झटका लगा है. लगातार 6वें हफ्ते भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के मुताबिक,भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 8 नवंबर को समाप्त हफ्ते में 6.48 अरब डॉलर घटकर 675.65 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया. इससे पिछले सप्ताह, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.67 अरब डॉलर घटकर 682.13 अरब डॉलर रहा था. सितंबर के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 704.88 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था जो पिछले कई हफ्ते से घट रहा है.
रिजर्व बैंक (RBI) के जारी आंकड़ों के अनुसार, 8 नवंबर को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserve) का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 4.47 अरब डॉलर घटकर 585.38 अरब अमेरिकी डॉलर रह गईं. डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है.
ये भी पढ़ें- 7 दिन में तगड़ा रिटर्न, खरीद लें ये 5 स्टॉक्स
समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार (Gold Reserve) का मूल्य 1.94 अरब डॉलर घटकर 67.81 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया. विशेष आहरण अधिकार (SDR) 6 करोड़ डॉलर घटकर 18.16 अरब डॉलर रह गया. रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास भारत का आरक्षित भंडार 1.4 करोड़ डॉलर घटकर 4.30 अरब डॉलर पर आ गया.