India-EU FTA: भारत और यूरोपीय संघ (EU) ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से संबंधित सभी मुद्दों पर आम राय तलाशकर समझौते से संबंधित बातचीत की प्रक्रिया तेज करने पर सहमति जताई है. वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) की तरफ से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और यूरोपीय संघ के कार्यकारी निकाय यूरोपीय आयोग के कार्यकारी उपाध्यक्ष वाल्दिस दाम्ब्रोवस्की के साथ ब्रसेल्स में हुई मुलाकात के दौरान एफटीए (FTA) बातचीत को तेज करने पर सहमति जताई गई. यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त की भी जिम्मेदारी संभालने वाले दाम्ब्रोवस्की के साथ गोयल की इस मुलाकात में दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए. यह बैठक भारत-यूरोपीय संघ व्यापार एवं प्रौद्योगिकी परिषद की पहली मंत्री-स्तरीय बैठक से इतर हुई.

ये भी पढ़ें- Himalayan Gold: 20 लाख रुपये किलो बिकता है ये फंगस, तस्करी रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार ने उठाया बड़ा कदम

भारत और यूरोपीय संघ आपसी व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए मुक्त व्यापार समझौते के लिए प्रयासरत हैं. इस सिलसिले में दोनों पक्षों के बीच बातचीत की प्रक्रिया जारी है. 

मंत्रालय ने बयान में कहा, दोनों पक्षों ने सभी मुद्दों पर सहमति तलाश कर मौजूदा एफटीए बातचीत को तेज करने की जरूरत पर बल दिया. इस दौरान एक-दूसरे को अपने बाजार तक सार्थक और संतुलित पहुंच देने समेत तमाम संवेदनशील मुद्दों पर गौर किया जिससे दोनों ही अर्थव्यवस्थाओं और उनके रोजगार को समर्थन मिल सके. 

ये भी पढ़ें- Success Story: ड्राइवर बना मालिक, शुरू किया खेती से जुड़ा ये बिजनेस, अब हो रहा है लाखों का मुनाफा

गोयल और दाम्ब्रोवस्की ने कार्यसमूह-तीन के हितधारकों की बैठक की सह-अध्यक्षता भी की. यह समूह व्यापार, निवेश एवं जुझारू आपूर्ति शृंखलाओं पर केंद्रित है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें