FTA: भारत और बांग्लादेश ने आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के लिए बातचीत शुरू करने की तैयारियों पर चर्चा की है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. इसपर भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले हफ्ते ढाका में आयोजित ट्रेड पर ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप (JWC) की अधिकारी स्तर की बैठक के दौरान चर्चा की गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) ने कहा, बैठक में बंदरगाह से जुड़े प्रतिबंधों को हटाने, व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) की शुरुआत पर जमीनी कार्य, मानकों के सामंजस्य और उनकी पारस्परिक मान्यता, बांग्लादेश को जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति जैसे कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें- मशरूम की खेती पर पाएं ₹10 लाख की सब्सिडी, जानिए आवेदन का प्रोसेस

सीईपीए (CEPA) एक प्रकार का एफटीए (FTA) है, जिसके तहत दो व्यापारिक भागीदार अपने बीच कारोबार वाली अधिकतम वस्तुओं पर सीमा शुल्क (Custom Duty) को काफी कम करते हैं या उसे पूरी तरह खत्म कर देते हैं. इसके अलावा, वे सेवाओं और निवेश में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए मानदंडों को भी आसान बनाते हैं.

उन्होंने सड़क (Road) और रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट, मल्टी-मॉडल परिवहन के माध्यम से क्षेत्रीय संपर्क और भूमि सीमा शुल्क स्टेशनों/एकीकृत जांच चौकियों, सीमा हाट में बुनियादी ढांचे के निर्माण/उन्हें मजबूत करने से संबंधित मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया.

ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: कम लागत में शुरू करें इस फल की खेती, बाजार में है भारी डिमांड, होगी बंपर कमाई

ये बैठकें प्रमुख व्यापार संबंधी मुद्दों पर चर्चा करने और दोनों देशों के बीच व्यापार के आर्थिक और तकनीकी सहयोग, प्रचार, सुविधा, विस्तार और विविधीकरण के अवसरों का पता लगाने के लिए वार्षिक आधार पर आयोजित की जाती हैं. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2021-22 में 18.13 अरब डॉलर से घटकर 2022-23 में 14.2 अरब डॉलर हो गया है.