आज पूरा देश आजादी की वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने पर बल देते हुए कहा कि डिजिटल पेमेंट से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने कहा कि जानकारी के लिए टेक्नोलॉजी की जितनी जरूरत है, देश के विकास में भी इस टेक्नोलॉजी का उतना ही योगदान है. हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं. डिजिटल पेमेंट इसका सबसे अच्छा उदाहरण है. आज हमारा रूपे कार्ड सिंगापुर में भी चल रहा है. यह कार्ड आने वाले दिनों में दुनिया के कई और देशों में इस्तेमाल होगा. देश का डिजिटल प्लेटफॉर्म बड़ी तेजी से उभर रहा है. 

उन्होंने कहा कि हमारे गांव की छोटी-छोटी दुकानों में भी, शहर के मॉल में भी हम क्यों न डिजिटल पेमेंट की ओर बल दें. देश की अर्थव्यवस्था के लिए हमें डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना चाहिए.

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

पीएम मोदी ने कहा कि अब दुकानों पर 'आज नकद, कल उधार' की जगह, 'डिजिटल पेमेंट को हां-नकद पेमेंट को ना' का बोर्ड लगाना चाहिए. 

पूरे देश में इसको लेकर माहौल बनाना चाहिए. व्यापार जगत और बैंकिंग सेक्टर को डिजिटल पेमेंट पर जोर देना चाहिए.