मॉनसून के केरल में दस्तक के साथ ही चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. मौसाम विभाग ने चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों पर भारी बारिश के साथ तूफान आने की संभावना है. दोनों इलाकों के लिए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे में लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक के तटीय इलाकों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चक्रवाती तूफान की हुई पहचान

IMD ने अलर्ट जारी कर कहा है कि 12 और 13 जून को अरब सागर में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. वहीं, 13 जून को गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में 65 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. यह चक्रवाती तूफान का असर होगा. अभी अरब सागर में चक्रवाती तूफान की पहचान की गई है. इसके धीरे-धीरे केरल की तरफ बढ़ने की आशंका है. हालांकि, अभी तक ऑरेंज अलर्ट ही जारी किया गया है. 

क्या होता है ऑरेंज अलर्ट

खतरा, तैयार रहें. मौसम विभाग के अनुसार जैसे-जैसे मौसम और खराब होता है तो येलो अलर्ट को अपडेट करके ऑरेंज कर दिया जाता है. इसमें लोगों को इधर-उधर जाने के प्रति सावधानी बरतने को कहा जाता है.

मछुआरों को दी चेतावनी

दक्षिण-पूर्व अरब सागर के आसपास के इलाकों में मछुआरों को न जाने की चेतावनी दी गई है. इसमें लक्षद्वीप, केरल, और कर्नाटक के तटीय इलाकों पर 10 और 11 जून को खतरा बताया जा रहा है. इसके अलावा महाराष्ट और गुजरात के तटीय इलाकों से भी मछुआरों को दूर रहने की हिदायत दी गई है. मौसम विभाग का कहना है कि जो लोग समुद्र के ज्यादा अंदर हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वह वापस तट पर लौट आएं.

क्या है मॉनसून की स्थिति

केरल और कर्नाटक के साथ ही तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भी मॉनसून पहुंच चुका है. उधर, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कई इलाकों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके लिए 10 से लेकर 12 जून के लिए बकायदा ऑरेंज रंग में चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून को आगे बढ़ने के लिए माहौल अनुकूल है और अगले 48 घंटे में ये उत्तर-पूर्व के कुछ इलाकों में भी मौजूदगी दर्ज करा सकता है.