मॉनसून अब भी कुछ राज्‍यों पर कहर बरसा रहा है. महाराष्‍ट्र, एमपी, गुजरात, बिहार, यूपी समेत कई राज्‍यों में बारिश के बाद बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दक्षिण भारतीय क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे अभी मानसून को पूरी तरह अप्रभावी नहीं माना जा सकता है. आगामी दिनों में मानसून अपना असर दिखा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या है कारण 

दक्षिण भारतीय क्षेत्र के आंध्र प्रदेश के तटीय भागों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस सिस्टम के कारण आर्द्र-पूर्वी हवाएं चल रही हैं, जिससे अभी मानसून के पूरी तरह से शांत होने की संभावना कम है.

मुंबई में स्कूल बंद

मुंबई, ठाणे और कोंकण के अन्य हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यहां इसकी जानकारी दी. एहतियात के तौर पर शिक्षा मंत्री आशीष शेलार ने मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में स्थित सभी स्‍कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है. मुंबई और तटीय कोंकण जिले में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है और भारतीय मौसम विभाग ने इलाके में एक हफ्ते तक इस स्थिति के बरकरार रहने का अनुमान लगाया है.

यूपी में बारिश से तापमान में गिरावट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आसपास के इलाके में दो दिन से हो रही बारिश के कारण तापमान में कमी आई है. वहीं शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी एक-दो दिनों में बारिश होने की संभावना है. आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से माध्यम बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश हो सकती है.

बिहार में आंशिक बादल, चढ़ा पारा

राजधानी पटना सहित बिहार राज्य के कई हिस्सों में शुक्रवार को हल्के बादल छाए हुए हैं. इस बीच तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य में भारी बारिश की संभावना से इंकार किया है. शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पटना में बाढ़ का खतरा

पटना में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर है. गंगा सुरक्षा बांध को मजबूत करने की तैयारी शुरू हो चुकी है. प्रशासन ने सुरक्षा बांध के तमाम दरवाजे होंगे बन्द कर दिए हैं. आपात स्थिति में मिट्टी के बोरे से दरवाजे बंद किए जाएंगे.