आदित्य बिड़ला समूह (Aditya Birla Group) की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) ने दादरा (Dadra) और नगर हवेली (Nagar Haveli) के सिलवासा में 34,000 टन का एल्युमीनियम एक्ट्रूजन प्लांट लगाने (aluminum activation plant) का ऐलान किया है. कंपनी इस संयंत्र पर 730 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपने के इस प्लांट के लगने से बड़ी संख्या में सीधे और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा (indirect employment). 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की है ये प्लानिंग company has this planning

शेयर बाजारों (stock markets) को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि नया प्लांट पश्चिमी (western) और दक्षिणी क्षेत्र (southern regions) की मांग को पूरा करेगा. हिंडाल्को ने कहा कि 730 करोड़ रुपये की सिलवासा परियोजना (Silvassa project) कंपनी की ‘डाउनस्ट्रीम’ रणनीति का हिस्सा है. कंपनी ने कहा कि उसका इरादा अगले कुछ साल के दौरान अपने मूल्यवर्धित उत्पादों (value-added products) के पोर्टफोलियो (portfolio) को बढ़ाने का है.

कंपनी को चुना गया इंडस्ट्री लीडर Company selected as industry leader

वर्ष 2020 के लिए अपने एसएंडपी ग्लोबल सीएसए (S&P Global CSA) स्कोर के आधार पर हिंडाल्को, वैश्विक स्तर पर डीजेएसआई एल्युमिनियम उद्योग (DJSI aluminum industry ) की लीडर के रूप में चुनी गई. आदित्य बिरला समूह की मैटल फ्लैगशिप, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड को सस्टैंनबिलिटी के लिए किए गए इसके प्रदर्शन हेतु एल्युमिनियम इंडस्ट्री लीडर (Aluminum Industry Leader) की रैंक प्रदान की गई है. यह रैंक एस एंड पी डाऊ जोंस सस्टैंनबिलिटी सूची (डीजेएसआई) कॉरपोरेट सस्टैंनबिलिटी असेसमेंट (सीएसए) के 2020 एडिशन के तहत दी गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

61 कंपनियों में बेहतर प्रदर्शन Outperformed in 61 companies

भारत से हिंडाल्को एकमात्र ऐसी कम्पनी है जिसे इस वर्ष इंडस्ट्री लीडर के तौर पर पहचान प्राप्त हुई है. इंडस्ट्री लीडर कम्पनियों के तहत वो कम्पनियां आती हैं जिन्हें डीजेएसआई में उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाली 61 कंपनियों में से सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली कंपनी के तौर पर चुना जाता है. इस चयन के अंतर्गत हिंडाल्को ने उद्योग के औसत पॉइंट्स यानी 51 पॉइंट्स की तुलना में कुल 75 पॉइंट्स का स्कोर प्राप्त किया था.