GST काउंसिल का फैसला, 1 अगस्त से इन गाड़ियों की कीमत में होगी भारी कमी
जीएसटी काउंसिल ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का फैसला किया.
जीएसटी काउंसिल ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का फैसला किया. यह फैसला 1 अगस्त से लागू होगा. जीएसटी काउंसिल की 36वीं बैठक के बाद एक सरकारी बयान में कहा गया कि इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जर पर भी जीएसटी 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है. यह बैठक शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई.
केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा दे रही है. इसी क्रम में ये फैसला किया गया है. इससे पहले आम बजट में भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद पर टैक्स छूट की घोषणा की गई थी. इससे पहले 21 जून को हुई जीएसटी काउंसिल की 35वीं बैठक में ई-व्हीकल पर जीएसटी कटौती का मुद्दा रेट फिटमेंट कमेटी को भेजा गया था. इस कमेटी की तरफ से टैक्स घटाने के मुद्दे पर सहमति दी थी.
लाइव टीवी देखें:
इससे पहले सरकार ने पेट्रोल डीजल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन फीस में भी बढ़ोतरी का ऐलान किया था. इसके भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा लोकल अथॉरिटी द्वारा इलेक्ट्रिक बस लेने पर भी छूट की घोषणा की है. इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियां लंबे समय से जीएसटी दरों में कटौती की मांग कर रही थीं.