GST काउंसिल की बैठक कुछ ही घंटों में होगी शुरू, हो सकते हैं बड़े फैसले
GST: आज की जीएसटी काउंसिल की बैठक में जिन सेक्टर को राहत मिल सकती है, उनमें 5-स्टार होटल और डायमंड इंडस्ट्री हो सकते हैं.
ऑटो सेक्टर को आज इस मीटिंग से उम्मीद हैं. (जी बिजनेस)
ऑटो सेक्टर को आज इस मीटिंग से उम्मीद हैं. (जी बिजनेस)
जीएसटी काउंसिल की एक काफी अहम मीटिंग अब से कुछ देर बाद गोवा में शुरू होगी. माना जा रहा है कि इसमें जीएसटी से जुड़े कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. बैठक से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगी. ऑटो सेक्टर को आज इस मीटिंग से उम्मीद हैं, लेकिन गुरुवार को ही बिहार के वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि ऑटो सेक्टर में जीएसटी स्लैब में राहत की उम्मीद कम ही है. ऑटो सेक्टर के सामने बिक्री को लेकर पिछले कुछ महीनों से काफी चुनौतीपूर्ण स्थिति है.
ऑटो सेक्टर को लेकर कहा जा रहा है कि जीएसटी घटाने से सरकार को सालाना काफी बड़ी राशि का नुकसान उठाना पड़ेगा. यह राशि करीब 50 हजार करोड़ रुपये के करीब है. ऐसे में इस पर फैसला लेना इतना आसान नहीं है.
#EditorsTake | वित्त मंत्री #NiramalaSitharaman की प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बाजार को मिलेगा सरप्राइज? जानिए अनिल सिंघवी से...@AnilSinghvi_ #GSTCouncilMeet #GSTCouncil pic.twitter.com/M2szEWVhVC
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2019
सुशील मोदी ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि राज्य बिस्किट उद्योग और दूसरे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर भी जीएसटी में राहत देने के लिए तैयार नहीं हैं. ऑटो सेक्टर जीएसटी की वर्तमान 28 प्रतिशत दर को घटाकर 18 प्रतिशत करने की मांग करता आ रहा है.
आज #Goa में GST काउंसिल की अहम बैठक, 10 बजे बैठक से पहले वित्त मंत्री #NiramalaSitharaman की प्रेस कॉन्फ्रेंस। pic.twitter.com/eJdLu2nWT9
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2019
TRENDING NOW
आज की जीएसटी काउंसिल की बैठक में जिन सेक्टर को राहत मिल सकती है, उनमें 5-स्टार होटल और डायमंड इंडस्ट्री हो सकते हैं. माना जा रहा है कि निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए सिल्वर, प्लैटिनम पर GST खत्म हो सकती है. फिटमेंट कमिटी ने यह सुझाव दिया है कि इन पर GST 3 प्रतिशत से घटाकर शून्य प्रतिशत किया जाए. आपको बता दें कि आज होने जा रही जीएसटी काउंसिल की 37वीं मीटिंग होगी.
09:27 AM IST