GST Council Meet: क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा, यहां जानिए अपने काम की बात
GST Council Meet: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि जीएसटी काउंसिल ने अपनी बैठक में कसीनो, ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ और लॉटरी पर 28 फीसदी की दर से टैक्स लगाने के अपने फैसले को टाल दिया है.
GST Council Meet: केद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बताया कि जीएसटी काउंसिल ने बुधवार को कसीनो, ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ और लॉटरी पर 28 फीसदी की दर से टैक्स लगाने के अपने फैसले को टाल दिया है. उन्होंने बताया कि मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (Conrad Sangma) की अध्यक्षता में मंत्रियों के एक समूह को इस पर सभी स्टेकहोल्डर्स से बात कर 15 जुलाई तक अपनी रिपोर्ट को सौंपने के लिए कहा है.
वित्त मंत्री ने बताया कि इस मुद्दे पर फैसला करने के लिए GST Council अगस्त के पहले सप्ताह में फिर से बैठक करेगी.
जीएसटी मुआवजे पर फैसला नहीं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बताया कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में राज्यों का GST मुआवजा बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. रेट रेशनलाइजेशन को लेकर भी काउंसिल में चर्चा नहीं हुई है. इसके लिए पैनल को 3 महीने का एक्सटेंशन दिया गया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
किसके बढ़े दाम
- इंक पर GST 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी हुआ
- वाटर पंप पर GST 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी हुआ
- ग्रेन क्लीनिंग मशीन पर GST 5 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी हुआ
- LED लैम्प, सर्किट बोर्ड पर GST 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी हुआ
- सोलर वाटर हीटर पर GST 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी हुआ
- लेदर पर GST 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी हुआ
- रोड, रेल वर्क्स कॉन्ट्रैक्ट पर GST 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी हुआ
- टेट्रा पैक्स पर GST 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी हुआ
- ई-वेस्ट पर GST 5 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी हुआ
ये चीजे होंगी सस्ती
जीएसटी काउंसिल ने कुछ ऑर्थोपेडिक लाइंस अप में जीएसटी को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया.
तमिलनाडु में होगी अगली बैठक
निर्मला सीतारमण ने बताया कि जीएसटी परिषद (GST Council) की अगली बैठक अगस्त में तमिलनाडु के मदुरै होगी. चंडीगढ़ में आयोजित जीएसटी परिषद की दो दिवसीय बैठक के बाद प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि अगली बैठक अगस्त के पहले सप्ताह में होगी. यह तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल थियागा राजन (Palanivel Thiaga Rajan) के निमंत्रण पर मदुरै में आयोजित किया जाएगा.