नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय को उम्मीद है कि नवंबर और दिसंबर महीने में वस्‍तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाएगा. त्योहारी मौसम की मांग और सरकार के कर चोरी रोकने के उपायों से जीएसटी संग्रह बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. सितंबर महीने में जीएसटी राजस्व बढ़कर 94,442 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारियों का कहना है कि त्योहारी मौसम में मांग बढ़ने से यह आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये को पार कर सकता है. एक अधिकारी ने कहा कि मौजूदा रुख को देखते हुए उम्मीद है कि जीएसटी का मासिक संग्रह आंकड़ा नवंबर और दिसंबर के दौरान एक लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा. नवंबर और दिसंबर के जीएसटी संग्रह के आंकड़ों में अक्टूबर और नवंबर में की गई खरीद बिक्री के आंकड़े दिखेंगे.

त्योहारी मौसम में 20 उत्पाद लॉन्च करेगी ये किफायती फोन बनाने वाली कंपनी

अधिकारी के अनुसार आमतौर पर लोग गणेश चतुर्थी तक अपनी खरीद टालते हैं. इससे त्योहारी मौसम की शुरुआत होती है. इसके अलावा राजस्व विभाग के कर चोरी रोकने के उपायों से राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी. लक्ष्मीकुमारन एंड श्रीधरन के भागीदार एल बद्री नारायण ने कहा कि त्योहारी सीजन की मांग से जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये को पार कर जाएगा. यह वह समय होता है जबकि लोग खरीदारी करते हैं और कंपनियां छूट और अन्य पेशकशें देती हैं. हमें उम्मीद है कि बिक्री बढ़ने से सरकार को ऊंचा राजस्व मिलेगा.

सरकार ने जीएसटी से इकट्ठा किए 7.41 लाख करोड़, वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के पार्टनर रजत मोहन ने भी कहा कि त्योहारों और शादी-ब्याह का समय शुरू होने से कुल मिलाकर मांग बढेगी और जीएसटी संग्रह बढ़ेगा. वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने हालांकि त्योहारी मौसम निकलने के बाद राजस्व में कमी की आशंका जताई है. उनके मुताबिक वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में खरीद- बिक्री सुस्त पड़ जाती है.