GST Collection: वस्तु एवं सेवा कर (GST) के मोर्चे पर एक बार फिर बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. सितंबर के महीने में गुड्स एंड सर्विस टैक्स के आंकड़े में इजाफा देखने को मिल सकता है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने यानी सितंबर महीने में 1.45 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हो सकता है. सरकार के आधिकारिक बयान के मुताबिक, मार्च से जीएसटी कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ रुपए के ऊपर ही आ रहा है और अगस्त में ये 1.43 लाख करोड़ रुपए रहा था. बयान की माने तो सितंबर महीने में 1.45 लाख करोड़ जीएसटी कलेक्शन होने की उम्मीद है. इसके अलावा आने वाले महीनों में बेहतर बिजनेस एक्टिविटी की उम्मीद से कलेक्शन भी अच्छा हो सकता है. 

1 अक्टूबर को जारी होंगे असर आंकड़े

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि 1 अक्टूबर को रेवेन्यू का आधिकारिक आंकड़ा आएगा. बता दें कि पिछले साल सितंबर महीने में सरकार को 1.17 लाख करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ था.

इसके अलावा अधिकारी ने कहा कि अनुमान के मुताबिक, 2022-23 में औसतन सालाना रेवेन्यू की उम्मीद 1.55 लाख करोड़ रुपए है. बता दें कि अप्रैल महीने में जीएसटी कलेक्शन अपने रिकॉर्ड हाई पर था. अप्रैल महीने में ये 1.68 लाख करोड़ रुपए था. मई महीने में जीएसटी रेवेन्यू 1.41 लाख करोड़ रुपए, जून महीने में 1.44 लाख करोड़ रुपए, जुलाई में 1.49 लाख करोड़ और अगस्त में 1.43 लाख करोड़ रुपए था. 

अगस्त में कितना हुआ था कलेक्शन

केंद्र सरकार को इस साल अगस्त महीने में 143612 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ, जिसमें 24710 करोड़ रुपए का सीजीएसटी, 30951 करोड़ रुपए एसजीएसटी, 77782 करोड़ रुपए का इंटीग्रेटेड जीएसटी और 10168 करोड़ रुपए का सेस कलेक्शन शामिल था. 

पिछले साल के मुकाबले 28% बढ़ा रेवेन्यू

अगस्त महीने में सरकार को पिछले साल के मुकाबले 28 फीसदी का इजाफा हुआ था. अगस्त 2021 में सरकार को 1,12,020 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ था. पिछले साल के मुकाबले इस साल सामान के इम्पोर्ट से रेवेन्यू में 57 फीसदी और डोमैस्टिक ट्रांजैक्शन का रेवेन्यू 19 फीसदी रहा. 

इसके अलावा जुलाई 2022 के दौरान, 7.6 करोड़ ई-वे बिल जारी किए गए थे, जो कि जून के महीने में जारी किए गए 7.4 करोड़ ई-वे बिल से ज्यादा थे. वहीं जून 2021 में 6.4 करोड़ ई-वे बिल जारी किए गए थे.