GST Collection: जीएसटी कलेक्शन के मोर्चे पर सरकार को एक बार फिर से राहत मिली है. सरकार को मार्च 2022 से लगातार तीसरी बार 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक कलेक्शन (GST Collection) हुआ है. बुधवार को जारी वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सरकार को मई, 2022 में कुल 1,40,885 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन मिला है. जीएसटी नियम लागू होने के बाद यह चौथा मौका है जब सरकार को इतना कलेक्शन मिला हो.

कितना हुआ कलेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

कुल जीएसटी संग्रह में CGST ₹25,036 करोड़, SGST ₹32,001 करोड़, IGST ₹73,345 करोड़ (माल के आयात पर एकत्रित ₹37469 करोड़ सहित) और उपकर (Cess) ₹10,502 करोड़ (माल के आयात पर एकत्रित ₹931 करोड़ सहित) है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

पिछले साल से 44 फीसदी अधिक कलेक्शन

मई 2022 के महीने के लिए सरकार को मिला कुल जीएसटी कलेक्शन पिछले वर्ष के इसी महीने में 97,821 करोड़ रुपये के जीएसटी रेवेन्यू से 44% अधिक है. महीने के दौरान, माल के आयात से रेवेन्यू 43% अधिक था और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से रेवेन्यू की तुलना में 44% अधिक है.