GST Collection: मई में ₹1.73 लाख करोड़ के पार पहुंचा जीएसटी कलेक्शन, सालाना आधार पर 10% की बढ़ोतरी
GST Collection in May 2024: देश का ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन मई में 10 फीसदी बढ़कर 1.73 लाख करोड़ रुपये हो गया.
GST Collection in May 2024: देश का ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन मई में 10 फीसदी बढ़कर 1.73 लाख करोड़ रुपये हो गया. वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह बढ़ोतरी घरेलू लेनदेन से राजस्व में ग्रोथ के कारण हुई है. गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन अप्रैल, 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.
मंत्रालय ने बयान में कहा, मई, 2024 में ग्रॉस GST कलेक्शन 1.73 लाख करोड़ रुपये रहा है. मई माह के टैक्स कलेक्शन में सालाना आधार पर 10 फीसदी की बढ़ोतरी, आयात में कमी (4.3% की गिरावट) के बीच घरेलू लेनदेन से राजस्व में मजबूत ग्रोथ (15.3%) के कारण हुई है.
रिफंड के बाद मई, 2024 के लिए नेट जीएसटी कलेक्शन 1.44 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल मई से 6.9 फीसदी की ग्रोथ दर्शाता है.
चालू वित्त वर्ष में मई तक नेट GST कलेक्शन ₹3.36 लाख करोड़
चालू वित्त वर्ष (2024-25) में मई, 2024 तक ग्रॉस GST कलेक्शन 3.83 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो सालाना आधार पर 11.3 फीसदी की बढ़ोतरी है. यह बढ़ोतरी घरेलू लेनदेन में मजबूत ग्रोथ (14.2 फीसदी की बढ़ोतरी) और आयात में 1.4 फीसदी की बढ़ोतरी के कारण है.
रिफंड के बाद चालू वित्त वर्ष में मई तक नेट GST कलेक्शन 3.36 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 11.6 फीसदी ज्यादा है.