125th Anniversary of Netaji: 23 जनवरी को आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) का जन्मदिवस होता है. इस साल नेताजी की 125वीं जयंति की वर्षगांठ है. भारत सरकार ने नेताजी के जन्मदिवस को पराक्रम दिवस (Parakram Diwas) के रूप में मनाने का फैसला किया है. इस मौके पर भारत सरकार 125 रुपये मूल्य का सिक्का (Rupee 125 coin) जारी करेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे होंगे सिक्के के दोनों पहलू 

नेताजी की 125वीं जयंती पर जारी होने वाले 125 रुपये के सिक्के के मुख भाग के बीच में अशोक स्तंभ होगा. अशोक स्तंभ के नीचे "सत्यमेव जयते" बाई परिधि पर देवनागरी में "भारत" और दाई परिधी पर अंग्रेजी में "INDIA" अंकित होगा. अशोक स्तम्भ के ठीक नीचे रुपये के प्रतीक चिह्न के साथ अंकों में सिक्के का मूल्य 125 लिखा होगा. 

सिक्के के पिछले हिस्से में नेताजी का चित्र होगा. इसके ठीक ऊपर हिन्दी में लिखा होगा "नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 125 वां जयंती वर्ष". निचले हिस्से में अंग्रेजी में लिखा होगा "125TH BIRTH ANNIVERSARY YEAR OF NETAJI SUBHAS CHANDRA BOSE". नीचे जारी करने का साल 2021 अंकित होगा. 

चार धातुओं से मिलकर बना है ये सिक्का (Rupee 125 coin)

नेताजी की जयंति पर जारी होने वाला 125 रुपये का सिक्का 4 धातुओं को मिलाकर बनाया गया है. इसमें आधी यानी 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, 5-5 फीसदी निकिल और जस्ता मिलाया गया है. इस सिक्के का वजन 35 ग्राम है. 

यह सिक्का आकृति में गोल होगा और इसका व्यास 44 मिलीमीटर का होगा. सिक्के के किनारों पर 200 धारियां होंगी.  

पहले भी जारी हो चुके हैं सिक्के

इससे पहले सरकार 'सांख्यिकी दिवस' पर प्रशांत चंद्र महालनोबिस के जन्मदिवस पर 125 रुपये का सिक्का जारी कर चुकी है. 

पिछले साल सितंबर में 18वीं सदी के विश्व विख्यात योग साधक श्यामाचरण लाहिड़ी की 125वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भारत सरकार 125 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया था. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें