Dividend से सरकार की हुई बंपर कमाई, इस कंपनी ने LIC से भी ज्यादा दिया डिविडेंड
Dividend: सरकार ने चालू वित्त वर्ष में केंद्रीय सार्वजनिक उद्यमों (CPSEs) से डिविडेंड के रूप में 48,000 करोड़ रुपये प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है.
Dividend: सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (TCIL) से सरकार को स्पेशल डिविडेंड के रूप में 3,443 करोड़ रुपये मिले हैं. कंपनी टेलीकॉम मंत्रालय के तहत आती है. कंपनी ने देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिडेट (LIC) से ज्यादा डिविडेंड दिया है. बता दें कि सरकार ने चालू वित्त वर्ष में केंद्रीय सार्वजनिक उद्यमों (CPSEs) से डिविडेंड के रूप में 48,000 करोड़ रुपये प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है.
₹3,443 करोड़ रुपये का स्पेशल डिविडेंड
निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, सरकार को विशेष लाभांश के रूप में टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) से लगभग 3,443 करोड़ रुपये मिले हैं..
वेबसाइट के अनुसार, वर्ष 1978 में स्थापित, टीसीआईएल, अपनी अपनी स्थापना के बाद से एक इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी और लाभ कमाने वाला संगठन है.
ये भी पढ़ें- Q4 Results: मुनाफे और कमाई में गिरावट के बावजूद टाटा की कंपनी ने किया 700% डिविडेंड का ऐलान