इडियन इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर है. अगस्त महीने में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी 3 महीने के उच्चतम स्तर पर रहा. अगस्त महीने में S&P ग्लोबल इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर इंडेक्स यानी मैन्युफैक्चरिंग PMI Index 58.6 रहा जो जुलाई में 57.7 था. एस एंड पी ग्लोबल की इकोनॉमिस्ट  पॉलियाना डी लीमा ने कहा कि नए ऑर्डर और प्रोडक्शन में अच्छी तेजी दर्ज की गई और यह तीन सालों के उच्चतम स्तर पर रहा.

50 से ऊपर एक्सपैंशन को दिखाता है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि जब PMI Index 50 से ऊपर होता है तो यह एक्सपैंशन यानी विस्तार की तरफ इशारा करता है. वहीं, 50 के नीचे आने पर यह संकुचन को दर्शाता है. एस एंड पी ग्लोबल की तरफ से यह डेटा जारी किया जाता है. इसमें 400 मैन्युफैक्चरर के पर्चेजिंग मैनेजर्स से पूछे गए सवाल पर जो जवाब मिलता है, उसके आधार पर यह डेटा तैयार किया जाता है.

आर्थिक वृद्थि में मजबूत योगदान देगा

डी लीमा ने कहा, ‘‘ नए ऑर्डर तथा उत्पादन में मजबूत तथा तेज वृद्धि से पता चलता है कि यह क्षेत्र दूसरी तिमाही (राजकोषीय) की आर्थिक वृद्धि में एक मजबूत योगदान देगा.’’ 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें