Gold Silver Price Today: सोना-चांदी में तूफानी तेजी, दो दिनों में सोना 1700 रुपए और चांदी 3000 रुपए महंगी हुई; जानें इस तेजी का कारण
Gold Silver Price: अमेरिकन बैंकों के दिवालिया होने से शेयर बाजार में खलबली है. इसके कारण सोना-चांदी में तूफानी तेजी है. दो दिनों में सोना 1700 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हो चुका है, जबकि चांदी का रेट 3000 रुपए से ज्यादा बढ़ गया है.
Gold Silver Price Today: सोना चांदी में तूफानी तेजी देखी जा रही है. आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 970 रुपए का उछाल आया और यह 56550 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. चांदी की कीमत में 1600 रुपए की मजबूती आई और यह 63820 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1890 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है और यह 5 हफ्ते का उच्चतम स्तर है. अमेरिकन बैंकों के दिवालिया होने के बाद निवेशकों में घबराहट देखी जा रही है.
अमेरिकन बैंकों के दिवालिया होने से खलबली
पीटीआई की रिपोर्ट में मोतीलाल ओसवाल के कमोडिटी वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिकन इकोनॉमी का डेटा मजबूत है. डॉलर इंडेक्स दो महीने के निचले स्तर पर है. फिलहाल यह 104 के नीचे है. दूसरी तरफ, बड़े-बड़े बैंकों के दिवालिया होने की खबरें आ रही हैं. यह 2008 फाइनेंशियल क्राइसिस के बाद पहली बार हुआ है. ऐसे में निवेशक सुरक्षित निवेश की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.
शेयर बाजार की बिकवाली से मिल रहा फायदा
जी बिजनेस के कमोडिटी एडिटर मृत्युंजय कुमार झा ने कहा कि शेयर मार्केट में जब-जब बिकवाली होती है या खतरा बढ़ता है तो निवेशक सोना-चांदी की तरफ रुख करते हैं और कीमत में बढ़ोतरी देखी जाती है. पिछले तीन कारोबारी सत्र में घरेलू बाजार में सेंसेक्स में 2100 अंकों से अधिक गिरावट आई है. सिलिकॉन वैली बैंक के दिवालिया होने से निवेशक घबरा गए हैं. दो दिनों में सोना 1700 रुपए और चांदी 3000 रुपए से ज्यादा महंगी हो गई है.
MCX पर सोना 57000 रुपए के पार
वायदा बाजार में MCX पर अप्रैल डिलिवरी सोना शाम के 5.30 बजे 860 रुपए की मजबूती के साथ 57010 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. चांदी 1817 रुपए की मजबूती के साथ 64707 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का आज का क्लोजिंग भाव 5697 रुपए प्रति ग्राम है. 22 कैरेट का भाव 5560 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5070 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4614 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3574 रुपए प्रति ग्राम है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 63666 रुपए प्रति किलोग्राम है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें