Gold Silver Price Outlook: 49 हजार के नीचे भी गिर सकता है सोना, जानिए कब खरीदने का सही समय है
Gold rate today: बीते सप्ताह डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर सोना 49400 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. एक्सपर्ट का मानना है कि अभी सोना और चांदी और सस्ता होगा. लंबी अवधि के लिए खरीदारी का सही मौका है.
Gold Silver Price: बीते सप्ताह सोना और चांदी की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई. 21 सितंबर को फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार इंट्रेस्ट रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की. इसके कारण स्पॉट मार्केट में डॉलर इंडेक्स 113. 19 के स्तर पर बंद हुआ जो 20 सालों का नया उच्चतम स्तर है. बॉन्ड यील्ड 3.68 फीसदी पर पहुंच गई. इन्हीं दो कारणों से सोना और चांदी में भारी गिरावट दर्ज की गई. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 1640 डॉलर और सिल्वर 18.88 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई.
सोना-चांदी की कीमत पर दबाव जारी है
IIFL सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटी, अनुज गुप्ता ने कहा कि फेडरल रिजर्व की अग्रेसिव कमेंटरी से सोना और चांदी पर दबाव बढ़ा है. निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए गोल्ड और सिल्वर की जगह डॉलर की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. यही वजह है कि डॉलर इंडेक्स नए रिकॉर्ड पर पहुंच रहा है. इस सप्ताह सोना और चांदी की कीमत में और गिरावट की संभावना है.
बीते सप्ताह 49401 रुपए पर बंद हुआ सोना
डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर बीते सप्ताह सोना 49401 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. एक्सपर्ट ने कहा कि कीमत पर दबाव रहेगा 48800 रुपए के स्तर पर सपोर्ट है. तेजी आने पर 50000 रुपए के स्तर पर अवरोध है. बीते सप्ताह चांदी 56233 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. इस सप्ताह चांदी के लिए 55000 रुपए के स्तर पर सपोर्ट है, जबकि तेजी की स्थिति में 57500 रुपए के स्तर पर अवरोध बना हुआ है.
निचले स्तरों पर खरीदारी की सलाह
अनुज गुप्ता ने कहा कि फेस्टिव सीजन नजदीक आ रहा है. सोना भी सस्ता है. ऐसे में खरीदारी बढ़ने से कीमत में उछाल संभव है. अगर आप लंबी अवधि के ट्रेडर हैं तो निचले स्तरों पर लंबी अवधि के लिए खरीदारी की जा सकती है. एक्सपर्ट ने कहा कि रुपए में गिरावट से घरेलू स्तर पर सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट पर अंकुश लग सकता है.